Patna News: गेट खोलने के विवाद में दो गुटों के बीच फायरिंग, एक जख्मी, 16 गिरफ्तार
Bihar Crime News बिहार की राजधानी में गेट खोलने के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई। इसमें एक युवक जख्मी हो गया। वहीं इस मामले 16 लोगों की गिरफ्तार हुई है। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने जख्मी युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से दो खोखे बरामद हुए।
जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र थानांतर्गत उत्तरी कृष्णापुरी के तुलसी पथ स्थित आशियाना ब्वायज हास्टल में गेट खोलने के बाद विवाद में शनिवार की रात छात्रों के दो गुटों में फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक को सीने में दाएं तरफ गोली लग गई।
इसके बाद आरोपित फरार हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने जख्मी युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से दो खोखे बरामद हुए। घायल की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थानांतर्गत मुरोध गांव निवासी आयुष सुमन (19) के रूप में हुई है।
इस मामले में पुलिस ने रविवार की सुबह तक 16 युवकों को कट्टा, पिस्टल, आठ कारतूस और मैग्जीन के साथ पाटलिपुत्र एवं एसकेपुरी थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया। डीएसपी (विधि-व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि एक आरोपित के पिता पुलिस पदाधिकारी बताए जा रहे हैं, जिसका सत्यापन कराया जा रहा है।
जख्मी एवं गिरफ्तार युवक विभिन्न जिलों के निवासी हैं। वे विभिन्न लाज एवं हास्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास का भी पता लगा रही है।
अनीश और आयुष के बीच हुआ था विवाद
बताया जाता है कि गिरफ्तार अनीश और जख्मी आयुष दोनों आशियाना ब्वायज हास्टल में रहते हैं। रात करीब 11 बजे अनीश ने पानी लाने के लिए बाहर जाने की बात कहकर गार्ड को दरवाजा खोलने को कहा, मगर वह तैयार नहीं था। इस बीच आयुष वहां पहुंचा और उसने कहा कि उसे भी पानी लाने के लिए बाहर जाना है।इस बार गार्ड ने दरवाजा खोल दिया। इसे अनीश प्रतिष्ठा का विषय बनाकर गार्ड से उलझ गया। तब आयुष गार्ड के समर्थन में खड़ा हो गया। बात बढ़ी तो अनीश एवं आयुष ने काल कर अपने-अपने दोस्तों को बुला लिया। इस बीच अनीश के दोस्तों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। तनातनी के दौरान एक गोली आयुष को लग गई।
डीएसपी के अनुसार, मौके से पिस्टल की गोलियों के खोखे मिले थे। बरामद कट्टा और पिस्टल दोनों को बैलिस्टिक जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।