Bihar News: अवैध बालू खनन को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती; सभी दुकानें बंद
Gaya Crime News गया में अवैध बालू खनन को लेकर दो पक्षों के बीच अवैध गोलीबारी शुरू हो गई है। दोनों ओर से जमकर पथराव की गई है। उसके बाद अवैध खनन करने वाले लोग जो हथियार से लैस थे ताबड़तोड़ फायरिंग की है। नगर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अवैध खनन के रोकने के विरोध में गोलीबारी की घटना हुई है।
जागरण संवाददाता, गया। Gaya News: गया में एक बार फिर अवैध बालू खनन को लेकर गोलीबारी शुरू हो गई है। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बारिश नगर में अवैध बालू की ढुलाई को लेकर गोलीबारी की वारदात हुई है। अवैध बालू की गाड़ी को रोकने को लेकर दो पक्षों में विरोध हुआ है।
पहले दोनों ओर से जमकर पथराव की गई है। उसके बाद अवैध खनन करने वाले लोग जो हथियार से लैस थे, ताबड़तोड़ फायरिंग की है। ताबड़तोड़ फायरिंग में इकबाल नगर के दो युवक को पैर और हाथ में गोली लगी है। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों युवक खतरे से बाहर
दोनों युवक खतरे से बाहर हैं। घटना की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार और एसपी टाउन पीएन साहू कोतवाली, डेल्हा , चंदौती सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और स्थानीय लोगों से इस घटना के बारे में पूछताछ की गई है।अवैध खनन के रोकने के विरोध में गोलीबारी की घटना हुई
नगर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अवैध खनन के रोकने के विरोध में गोलीबारी की घटना हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। गोली लगने से दो युवक जख्मी हुए हैं जिनका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। घटना में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सभी दुकानें बंद
इधर गोलीबारी और पथराव के बाद रामशिला, पहासवर और इकबाल नगर में संचालित सभी दुकानें बंद हो गई है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है । जानकारी हो कि प्रत्येक सुबह अवैध खनन करने वाले बालू तस्कर सैकड़ों के संख्या में ट्रेक्टर से फल्गु नदी से बालू का उठाओ करते हैं ।जिस पर ना तो पुलिस का नियंत्रण है और ना ही खनन विभाग की अधिकारियों का।जबकि घटनास्थल से महज 500 मेजर की दूरी पर पंचायती अखाड़ा और कंडी नवादा की टीओपी संचालित है। इसके बावजूद भी अवैध खनन को रोकने में पुलिस विफल रही है। गोलीबारी को लेकर मोहल्ला में दहशत का माहौल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।