Patna Crime: पटना में भरी पंचायत में बालू माफिया ने AK-47 से बरसाई गोलियां, एक की गई जान; दो की हालत गंभीर
पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया में किसानों की जमीन को जबरन काटकर बालू की अवैध निकासी के विरोध में यह पंचायत आयोजित की गई थी। इस दौरान अचानक गोलियों की बौछार होने से मौके पर भगदड़ मच गई। गोली लगने से एक शख्स वहीं गिर गया। कुछ लोग उसे मौके से उठाकर अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई।
By Prashant KumarEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sat, 29 Jul 2023 09:29 PM (IST)
संवाद सूत्र, बिहटा (पटना)। बिहार की राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया में किसानों की जमीन को जबरन काटकर बालू की अवैध निकासी के विरोध में शनिवार की सुबह आठ बजे लगी पंचायत में माफिया तत्वों ने एके-47 राइफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
इसमें एक किसान की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हो गए। मृतक की पहचान राम विचार राय (40 वर्ष) के रूप में की गई है।वहीं, घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद शव लेकर घर पहुंचे परिवार के सदस्यों ने हंगामा किया।
सूचना मिलते ही सिटी एसपी राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी स्थानीय ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।मुखिया पति के हस्तक्षेप पर लोग शांत हुए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर, पुलिस अमला ग्रामीणों की भीड़ में फंसा था कि गंगा घाट पर बालू माफिया के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस दौरान तीन पोकलेन फूंक दी गईं। इसमें चौरासी गांव निवासी अनिश यादव गिरोह और भोजपुर के बिहिया निवासी विकास उर्फ मूतन गिरोह का हाथ बताया जा रहा है।
देर शाम पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, मृतक राम विचार के घर पहुंचे। नेताओं ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।राम विचार राय की पत्नी बबीता देवी के बयान पर एक दर्जन नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।