Move to Jagran APP

Ayodhya Patna Flight: अयोध्या से पटना पहुंची पहली फ्लाइट, यात्री बोले- जय श्रीराम

विमान संख्या एसजी-3424 को दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर पटना पहुंचना था लेकिन यह फ्लाइट 207 बजे पहुंची। 90 सीटों की क्षमता वाले इस विमान में अयोध्या से आने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम थी। विमान के उड़ान भरते ही यात्रियों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। पटना एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए स्पाइसजेट के स्टेशन मैनेजर प्रभु श्रीराम के बैनर के साथ पार्किंग बे में मौजूद थे।

By Prashant Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 01 Feb 2024 06:58 PM (IST)
Hero Image
अयोध्या से पटना पहुंची पहली फ्लाइट, यात्री बोले- जय श्रीराम
जागरण संवाददाता, पटना। पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार की दोपहर अयोध्या से पहली बार फ्लाइट लैंड हुई। स्पाइसजेट की विमान संख्या एसजी-3424 को दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर पटना पहुंचना था, लेकिन यह फ्लाइट 2:07 बजे पहुंची। 90 सीटों की क्षमता वाले इस विमान में अयोध्या से आने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम थी।

विमान के उड़ान भरते ही यात्रियों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। पटना एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए स्पाइसजेट के स्टेशन मैनेजर प्रभु श्रीराम के बैनर के साथ पार्किंग बे में मौजूद थे। यही विमान यात्रियों को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुआ।

दिल्ली से आने वाले तीन विमान रहे रद्द

वहीं, खराब मौसम की वजह से दिल्ली के तीन विमान रद्द रहे। इनमें सुबह 7:55 वाली फ्लाइट संख्या 6ई2103, 10:10 बजे आने वाली 6ई2769 और 10:20 बजे आने वाली एसजी8721 शामिल हैं। इसके अलावा, बेंगलुरु-पटना (एसजी531) भी रद्द रही। इसे रात आठ बजे पटना आना था।

बताया गया है कि कोलकात-पटना (6ई713) 17 मिनट, चंडीगढ़-पटना (6ई6394) 27 मिनट, हैदराबाद-पटना (6ई6719) 47 मिनट, दिल्ली-पटना (यूके717) 21 मिनट, दिल्ली-पटना (6ई2373) 25 मिनट, भुवनेश्वर-पटना (6ई6485) 20 मिनट, रांची-पटना (6ई925) 57 मिनट, मुंबई-पटना (6ई2043) 48 मिनट, दिल्ली-पटना (एआइ407) एक घंटा 44 मिनट, दिल्ली-पटना (6ई2425) एक घंटा, गुवाहाटी-पटना (एसजी8939) एक घंटा 12 मिनट, दिल्ली-पटना (6ई2214) एक घंटा पांच मिनट और दिल्ली-पटना (एसआइ415) 47 मिनट विलंब से लैंड हुई।

ये भी पढ़ें- Ayodhya Special Train: बिहार की पहली आस्था स्पेशल आज मुजफ्फरपुर होकर जाएगी अयोध्या, इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

ये भी पढ़ें- Ayodhya Flights: राम भक्तों के लिए खुशखबरी! पटना-अयोध्या समेत छह जोड़ी नए विमान का होगा परिचालन, किराया भी जान लीजिए

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।