कोहरे का कहर: पटना एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट ने 10 बजे भरी उड़ान, साढ़े चार घंटे तक विलंब से चलीं फ्लाइटें
Patna Airport कोहरे की वजह से ट्रेनों का परिचालन तो बाधित हो ही रहा है। इसके साथ ही विमानों की उड़ान पर भी असर पड़ रहा है। घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण पटना एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन गुरुवार को सुबह 10 बजे के बाद ही शुरू हो सका। गुरुवार को पटना आने वाली फ्लाइटें 15 मिनट से साढ़े चार घंटे तक विलंब से चलीं।
By Prashant KumarEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 01 Dec 2023 09:18 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण पटना एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन गुरुवार को सुबह 10 बजे के बाद ही शुरू हो सका। वैसे विंटर शिड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि सभी विमान कंपनियों को पटना एयरपोर्ट प्रबंधन ने सुबह 10 बजे के बाद ही परिचालन शुरू कराना का निर्देश दिया है।
इस कारण कुछ विमान कंपनियां यात्रियों को वेब चेकइन करने के साथ ही रि-शिड्यूल समय का मैसेज मोबाइल पर भेज रही हैं। गुरुवार को पटना आने वाली फ्लाइटें 15 मिनट से साढ़े चार घंटे तक विलंब से चलीं।
ये भी पढ़ें -
ये फ्लाइटें विलंब से चलीं
- 6ई6394 चंडीगढ़-पटना : 41 मिनट
- यूके717 दिल्ली-पटना : 15 मिनट
- 6ई2769 दिल्ली-पटना : 26 मिनट
- 6ई6485 भुवनेश्वर-पटना : 51 मिनट
- 6ई2043 मुंबई-पटना : 29 मिनट
- एसजी757 दिल्ली-पटना : चार घंटे 40 मिनट
- 6ई6277 बेंगलुरु-पटना : 20 मिनट
- 6ई2695 दिल्ली-पटना : एक घंटा 40 मिनट
- एसजी531 बेंगलुरु-पटना : एक घंटा 30 मिनट
Jharkhand Weather: आसमान को बादलों ने सजाया, मौसम का बदला मिजाज; कई स्थानों पर बरसा पानीहटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, कोहरे के सामने रेलवे लाचार; दो महीनों तक परिचालन रहेगा बाधित