Patna: बीपीएससी सदस्य की पत्नी की चेन छीनने वाले समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, इनमें दो पेशेवर अपराधी भी शामिल
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के सदस्य डॉ. अरुण कुमार भगत की पत्नी सरिता भगत से सुबह की सैर के दौरान सोने की चेन झपटने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को दबोच लिया।इनमें दोनों झपटमार भी शामिल हैं उनकी पहचान सालिमपुर अहरा गली नंबर तीन निवासी रोहित कुमार उर्फ अलुआ और गुड्डू कुमार उर्फ गुड्डू पगला के रूप में हुई है।
By Prashant KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 26 Aug 2023 02:46 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के सदस्य डॉ. अरुण कुमार भगत की पत्नी सरिता भगत से सुबह की सैर के दौरान सोने की चेन झपटने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को दबोच लिया।
इनमें दोनों झपटमार भी शामिल हैं, उनकी पहचान सालिमपुर अहरा गली नंबर तीन निवासी रोहित कुमार उर्फ अलुआ और गुड्डू कुमार उर्फ गुड्डू पगला के रूप में हुई है। दोनों पेशेवर अपराधी हैं। उनके विरुद्ध कदमकुआं, बुद्धा कालोनी और गांधी मैदान थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं।
इसके अलावा छीनी गई चेन और वारदात में प्रयुक्त बाइक के साथ तीन और आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है। इसकी जानकारी सिटी एसपी (मध्य) वैभव शर्मा ने दी।