Shravani Mela 2024: श्रावणी मेला पर बिहार में 5 जोड़ी विशेष ट्रेनों का होगा परिचालन, जानिए रूट और टाइमिंग
पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पटना से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 04.10 बजे जसीडीह रुकते हुए 04.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वापसी में मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी 22 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन मधुपुर से 05.00 बजे खुलकर 05.45 बजे जसीडीह रुकते हुए 12.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Shravani Mela Special Trains श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना एवं गया से मधुपुर के लिए एवं जयनगर से आसनसोल के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा, रक्सौल एवं सरायगढ़ से भी देवघर के लिए एक-एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पटना से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 04.10 बजे जसीडीह रुकते हुए 04.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी।
वापसी में मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी 22 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन मधुपुर से 05.00 बजे खुलकर 05.45 बजे जसीडीह रुकते हुए 12.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल
वहीं, गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन गया से 17.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.05 बजे जसीडीह रुकते हुए 23.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रतिदिन मधुपुर से 01.00 बजे खुलकर 01.30 बजे जसीडीह रुकते हुए उसी दिन 10.25 बजे गया पहुंचेगी।
जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल
जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में तीन दिन चलेगी। जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई से 20 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह के मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.10 बजे जसीडीह रुकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 24 जुलाई से 21 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आसनसोल से 13.00 बजे खुलकर 14.32 बजे जसीडीह रुकते हुए अगले दिन 04.20 बजे जयनगर पहुंचेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।