Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Shravani Mela 2024: श्रावणी मेला पर बिहार में 5 जोड़ी विशेष ट्रेनों का होगा परिचालन, जानिए रूट और टाइमिंग

पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पटना से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 04.10 बजे जसीडीह रुकते हुए 04.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वापसी में मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी 22 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन मधुपुर से 05.00 बजे खुलकर 05.45 बजे जसीडीह रुकते हुए 12.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

By Niraj Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 16 Jul 2024 12:47 PM (IST)
Hero Image
बिहार में श्रावणी मेला पर 5 जोड़ी विशेष ट्रेनों का होगा परिचालन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Shravani Mela Special Trains श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना एवं गया से मधुपुर के लिए एवं जयनगर से आसनसोल के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा, रक्सौल एवं सरायगढ़ से भी देवघर के लिए एक-एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पटना से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 04.10 बजे जसीडीह रुकते हुए 04.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी।

वापसी में मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी 22 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन मधुपुर से 05.00 बजे खुलकर 05.45 बजे जसीडीह रुकते हुए 12.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल

वहीं, गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन गया से 17.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.05 बजे जसीडीह रुकते हुए 23.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रतिदिन मधुपुर से 01.00 बजे खुलकर 01.30 बजे जसीडीह रुकते हुए उसी दिन 10.25 बजे गया पहुंचेगी।

जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल

जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में तीन दिन चलेगी। जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई से 20 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह के मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.10 बजे जसीडीह रुकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 24 जुलाई से 21 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आसनसोल से 13.00 बजे खुलकर 14.32 बजे जसीडीह रुकते हुए अगले दिन 04.20 बजे जयनगर पहुंचेगी।

रक्सौल देवघर श्रावणी मेला स्पेशल

रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह के रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार को चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन रक्सौल से 05.15 बजे खुलकर उसी दिन 13.38 बजे सुलतानगंज रुकते हुए 16.45 बजे देवघर पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन देवघर से 17.45 बजे खुलकर 21.30 बजे सुलतानगंज रुकते हुए अगले दिन 06.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।

सरायगढ़-देवघर मेला स्पेशल

सरायगढ़-देवघर मेला स्पेशल गाड़ी 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन सरायगढ़ से 03.05 बजे खुलकर उसी दिन 07.50 बजे सुलतानगंज रुकते हुए 11.30 बजे देवघर पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी देवघर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन देवघर से 11.45 बजे खुलकर 15.23 बजे सुलतानगंज रुकते हुए उसी दिन 22.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- मुंबई जाने वाली Patna-CSMT Superfast 17 और 21 जुलाई को रद्द, मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल भी कैंसिल

ये भी पढ़ें- कांवरियों के लिए रेलवे का 'स्पेशल' गिफ्ट, तीन श्रावणी मेला ट्रेन का होगा परिचालन; देखें रूट और टाइमिंग