Move to Jagran APP

गांधी मैदान में फूड और फैशन का दिखा तड़का, तस्वीरों में देखें मुस्कराती मॉडल्स का जादू

गांधी मैदान में लगे तीन दिवसीय बिहार फूड फेस्टिवल गुरुवार को संपन्न हुआ। आखिरी दिन लजीज व्यंजनों के लुत्फ के साथ जमकर मौज-मस्ती हुई

By Edited By: Updated: Fri, 27 Dec 2019 09:13 AM (IST)
Hero Image
गांधी मैदान में फूड और फैशन का दिखा तड़का, तस्वीरों में देखें मुस्कराती मॉडल्स का जादू
पटना, जेएनएन। गांधी मैदान में लगे तीन दिवसीय बिहार फूड फेस्टिवल गुरुवार को संपन्न हुआ। तीन दिनों चलने वाले फेस्टिवल के दौरान पटना वासियों ने दार्जिलिंग का मोमो के साथ चिकेन, कटलेट, फिश पकौड़ा, बिहार का लिट्टी -चौखा के साथ बनारस का केशर मलाई दूध सहित कई व्यंजनों का आनंद उठाया। समापन के दौरान फूड फेस्टिवल में बने व्यंजन स्टॉलों पर लोगों की भीड़ खूब उमड़ी।

लोगों ने 70 से अधिक स्टॉलों पर अपने पसंद के व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया। लोगों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद उठाने के साथ गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद उठाया। फेस्टिवल के दौरान एक से बढ़कर एक सदाबहार गीतों की प्रस्तुति का लोगों ने भरपूर मजा लिया। फेस्टिवल के दौरान लोगों ने ठंड को देखते हुए गरमा-गरम जलेबी के साथ, रेवड़ी और मालपुआ का भी लोग आनंद उठा रहे थे। रस से भरा हुआ मालपुआ और स्वादिष्ट रेवड़ी लोगों ने खूब पसंद किया। इसकी कीमत सिर्फ 50 रुपये थी।

पुराने गीतों पर झूमे लोग

फेस्टिवल के समापन पर लोगों ने जहां एक ओर लजीज व्यंजनों का आनंद लिया वही फिल्मी गीतों पर खूब थिरके। ये शमा शमा है ये प्यार का..गुलाबी आंखे जो तेरी देखी..जैसे एक से बढ़कर एक गीतों पर लोगों ने अपने दोस्तों और परिवारों के साथ जमकर मस्ती की। जैसे-जैसे शाम ढलते जा रही थी गांधी मैदान परिसर सदाबहार गीतों से सराबोर नजर आ रहा था। मेले में बने मंच पर गायिका विजया लक्ष्मी पूरे रौब में थी।

लोगों की फरमाइश को देखते हुए अपने गीतों की प्रस्तुति से फेस्टिवल को यादगार बना दिया। मंच का संचालन गरिमा ने किया। फैशन शो में मॉडलों ने बिखेरा जलवा लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए गांधी मैदान में बने मंच पर मॉडलों ने अपनी दमदार प्रस्तुति से जलवा बिखेर सभी का मनोरंजन खूब कराया। ब्राइडल जोन की ओर से फैशन शो के दौरान मॉडलों ने अपनी खूबसूरती के साथ प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। रैंप-वॉक करते मॉडलों ने बेडिंग थीम पर अलग-अलग डिजाइन के ड्रेस पहने लोगों को मंत्रमुग्ध कर तालियां बटोरी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।