पटना विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए दो अप्रैल से जमा होंगे फॉर्म, जानिए पूरी प्रक्रिया
पटना विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स में नामांकन के लिए दो अप्रैल से चार मई तक ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। 17 जुलाई से सभी पाठ्यक्रमों की कक्षाएं शुरू हो जायेगी।
By Ravi RanjanEdited By: Updated: Thu, 22 Feb 2018 12:08 PM (IST)
पटना [जेएनएन]। पटना विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स में नामांकन के लिए दो अप्रैल से चार मई तक ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। यूजी और पीजी के सभी कोर्स में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। विभिन्न कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा अलग-अलग तिथि पर होगी। 14 मई से पांच जून के बीच प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उक्त जानकारी आगामी सत्र के लिए पटना विश्वविद्यालय द्वारा जारी एकेडमिक कैलेंडर में दी गई है।
नौ जुलाई से शुरू होगा नामांकन सत्र 2018-19 के लिए यूजी, पीजी तथा सेल्फ फाइनांस कोर्स में नामांकन नौ जुलाई से प्रारंभ होगा। नामांकन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार लिया जाएगा। 16 जुलाई तक कोटा और री-एडमिशन संपन्न करा लिया जाएगा। कैजुअल वैकेंसी पर नामांकन की अंतिम तारीख आठ अगस्त निर्धारित की गई है। इंडक्शन मीट 10 से 16 जुलाई के बीच होगा। 17 जुलाई से सभी कोर्स की कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी।
पीडब्ल्यूसी के जिम्मे बीए की प्रवेश परीक्षा
पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न कोर्स के लिए आयोजित नामांकन प्रवेश परीक्षा की जिम्मेवारी कॉलेजों और विभागों को अलॉट कर दिया है। बीकॉर्म ऑनर्स की जिम्मेवारी मगध महिला कॉलेज, बीए ऑनर्स का पटना वीमेंस कॉलेज, बीएससी के लिए पटना साइंस कॉलेज, बीएड के लिए पटना वीमेंस कॉलेज, एमएड के लिए डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, बीएफए के लिए कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट, एलएलबी के लिए पटना लॉ कॉलेज, एलएलएम के लिए डिपार्टमेंट ऑफ लॉ को जिम्मेदारी दी गई है। सभी कॉलेज अपने से संबंधित कोर्स की विवरणी अपने वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रशासन को भी इसकी हार्ड और सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराएंगे।
सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए कॉलेज वाइज परीक्षासेल्फ फाइनांस कोर्स में अलग-अलग कॉलेजों में नामांकन के लिए विभिन्न तिथि को प्रवेश परीक्षा होगी। पटना साइंस कॉलेज, बीए कॉलेज, मगध महिला तथा वीमेंस कॉलेज में बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा क्रमश : 19, 21, 22 तथा 23 मई को होगी। पटना कॉलेज, बीएन कॉलेज, मगध महिला तथा पटना वीमेंस कॉलेज में बीए इन कंप्यूटर एप्लीकेशन में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा क्रमश: 19, 21, 22 तथा 23 मई को होगी। बैचलर इन बिजनेस एडमिंट्रेशन के लिए पटना कॉलेज में 19, बीएन कॉलेज में 21, वाणिज्य महाविद्यालय में 22, मगध महिला में 23 तथा पटना वीमेंस कॉलेज में 24 मई को परीक्षा होगी।
कोर्स : तिथि एमए, एमएससी तथा एमकॉम : 19-21 मईएलएलएम : 31 मईएमएड 23 मईबीएड 26 मईबीकॉर्म 28 मईबीए 29 मईबीएससी 30 मईबीएफए 31 मईएलएलबी 25 मईपीजी डिप्लोमा सेल्फ फाइनेंसक्लीनिकल साइक्लोजी : प्रवेश परीक्षा नहींह्यूमन रिसोर्स डेप्लपमेंट 18 मईइंडस्ट्रीयल सेफ्टी मैनेजमेंट 18 मईकंप्यूटर एप्लिकेशन 21 और 22 मईवीमेंस एंड चाइल्ड वेलफेयर 19 मईवीमेंस स्टडीज 21 मईपॉपुलेशन 21 मईयोगा साइंस 18 मईफैशन डिजाइनिंग 30 मईएडवटाइजिंग एंड सेल्स मैनेजमेंट 31 मईफाइनेसियल मैनेजमेंट दो जूनमार्केटिंग मैनेजमेंट तीन जूनऑपरेशनल मैनेजमेंट पांच जूनपोस्ट ग्रेजुएट सेल्फ फाइनेंस कोर्सक्रिमीनोलॉजी 24 मईरूरल स्टडीज 24 मईएमबीए 21 मईबॉयोकेमिस्ट्री 22 मईबॉयोटेक्नोलॉजी 24 मईएंवॉयरमेंट साइंस 25 मई एंड मैनेजमेंटमास्टर इन सोशल वर्क 19 मईएमसीए 21 मईवीमेंस स्टडीज 23 मईएमजेएमसी 23 मईलाइब्रेरी एंड इंफॉमेशन साइंस 23 मईएमए इन म्यूजिक 23 मईयूजी कोर्स सेल्फ फाइनेंस बीएमसी 19 मईबैचलर इन सोशल वर्क 21 मईवैचलर इन कम्यूनिकेटिव इंग्लिश 22 मईएडवरटाइजिंग, सेल्स, प्रमोशन एंड मैनेजमेंट 23 मईइंडस्ट्रियल माइक्रोबॉयोलॉजी 24 मईबॉयोटेक्नोलॉजी : 19, 21 व 22 मईबैचलर इन फंग्शनल इंग्लिश : 23 मईबैचलर इन इंवॉयरमेंटल साइंस : 24 मई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।