Move to Jagran APP

Bihar Politics: नीतीश कुमार की 'पावर' हुई डबल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व डायरेक्टर ने ज्वाइन की JDU

बिहार की राजनीति में बड़ी खबर हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक डॉ संजय कुमार ने जदयू का दामन थामा। नीतीश कुमार पर भरोसा जताते हुए उन्होंने नई दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जदयू के कई बड़े नेता मौजूद रहे। पार्टी ने मिशन 2025 की रणनीति पर भी चर्चा की और संगठन को मजबूत करने के लिए रूपरेखा तैयार की।

By Dina Nath Sahani Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 25 Sep 2024 08:56 PM (IST)
Hero Image
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिला हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व डायरेक्टर का साथ। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था रखते हुए हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) के पूर्व निदेशक डॉ. संजय कुमार बुधवार को नई दिल्ली में जदयू में शामिल हुए। उन्हें जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने पार्टी की सदस्यता दिलायी।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान, राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद एवं मोहम्मद निसार उपस्थित थे।

जदयू के सभी प्रकोष्ठों की बैठक में मिशन-2025 की रणनीति पर चर्चा

जदयू के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों एवं प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें विधानसभा चुनाव के तहत मिशन-2025 की भावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।

नेताओं ने निचले स्तर तक संगठन की मजबूती हेतु रूपरेखा तैयार की। साथ ही बीते 19 वर्षों में नीतीश सरकार की तमाम उपलब्धियों को मिशन मोड में जनता के बीच पहुंचाने की कार्य योजना पर भी विमर्श हुआ।

बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, रविंद्र प्रसाद सिंह, महासचिव व मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) चंदन कुमार सिंह और मनीष कुमार सहित अन्य नेता मौजूद थे।

सहायक उर्दू अनुवादकों की बहाली जल्द हो: प्रो. गौस

जदयू के विधान परिषद सदस्य प्रो. गुलाम गौस ने सहायक उर्दू अनुवादकों की बहाली जल्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राजभाषा विभाग ने 2019 में 1294 सहायक उर्दू अनुवादकों की बहाली के लिए विज्ञापन निकाला था। 2021 में परीक्षा और काउंसलिंग हो गई, सूची बन गई, लेकिन अभी तक बहाली नहीं हुई है।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से साल भर पहले मुलाकात कर इनकी बहाली के लिए आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया। अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रो. गौस से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर मुख्यमंत्री से मिलकर आग्रह करेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।