Bihar: पूर्व मंत्री जनक राम बोले-जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार आई, तब से अनुसूचित जाति की हो रही हत्याएं
पूर्व मंत्री जनक राम ने कहा कि राज्य में सोची-समझी रणनीति के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों की हत्याएं हो रही है। वहीं राज्य सरकार इस मामले में चुप है। पूर्व मंत्री ने राकेश पासवान की हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने के मामले को भी उठाया।
By Raman ShuklaEdited By: Roma RaginiUpdated: Fri, 21 Apr 2023 09:41 AM (IST)
पटना, राज्य ब्यूरो। पूर्व मंत्री जनक राम ने महागठबंधन सरकार पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में जब से महागठबंधन की सरकार आई है, तब से सोची समझी रणनीति के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के प्रबुद्ध लोगों की हत्याएं की जा रही है।
पूर्व मंत्री ने वैशाली जिले के लालगंज में राकेश पासवान की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पूरी स्थिति की जानकारी जुटा करके लौटा है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान, विधायक लखीन्द्र पासवान और वैशाली जिला के प्रभारी सुबोध पासवान आदि शामिल थे।
संवाददाताओं से बातचीत में जनक राम ने कहा कि राकेश पासवान की 13 अप्रैल को उनके घर के सामने ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलने के बाद आक्रोशित 14 लोगों को तोडफोड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य लोगों को परेशान किया जा रहा है।
राकेश पासवान के परिजनों को मुआवजा देने की मांग
भाजपा ने मांग की है कि राकेश के परिजनों को सुरक्षा और 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। राकेश की पत्नी को पीडीएस की दुकान मिले, जिससे वह बच्चों का भरण पोषण कर सके।चुन-चुनकर हो रही अनुसूचित जाति की हत्या
पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में भी दलित सेना से जुड़े मुन्ना पासवान की 13 अप्रैल को हत्या कर दी गई। वहीं, विधायक लखीन्द्र पासवान ने कहा कि राज्य में अनुसूचित जाति व जनजाति लोगों की चुन-चुनकर हत्या हो रही है। राज्य सरकार चुप बैठी हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।