Darbhanga Aiims: इस तारीख को दरभंगा एम्स का होगा शिलान्यास, PM Modi 8 करोड़ मिथिलावासियों को देंगे सौगात
Darbhanga Aiims Foundation प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास करेंगे जो मिथिला क्षेत्र के 8 करोड़ से अधिक लोगों के लिए स्वर्णिम भविष्य और ऐतिहासिक विकास की सौगात होगी। यह एम्स 1264 करोड़ की लागत से 188 एकड़ में 750 बेड के साथ 36 महीने में बनेगा। सांसद गोपालजी ठाकुर ने इसे मिथिला के लिए गौरव की बात बताई।
राज्य ब्यूरो, पटना। Darbhanga Aiims Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास कर आठ करोड़ से अधिक मिथिलावासियों के स्वर्णिम भविष्य और ऐतिहासिक विकास का सौगात देंगे। दरभंगा के शोभन में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी सहमति दे दी है।
दरभंगा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होने वाले एम्स शिलान्यास कार्यक्रम को सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा कि पीएम मोदी और भाजपा ने सदैव मिथिला के सर्वांगीण विकास का सपना देखा, जो कि अब शोभन में साकार होने जा रहा है।
1264 करोड़ की लागत से बनेगा एम्स
बता दें कि 188 एकड़ के सवा दो लाख वर्ग मीटर में 36 महीने में एचएससीसी कंपनी के द्वारा 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड का एम्स बनाया जाएगा।सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विशेष पहल पर जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की गई। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आकर हस्तांतरित जमीन का भौतिक निरीक्षण भी किया। इसके बाद शिलान्यास की तिथि तय हुई है।
दरभंगा एम्स को सम्पूर्ण उत्तर बिहार खासकर मिथिला क्षेत्र के लिए आने वाले समय के लिए वरदान होगा। यह क्षेत्र प्राचीन काल से ही विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से प्राभावित रहा है।
लंबे समय तक यूपीए सरकार रहने के बावजूद बाबजूद यहां के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया जबकि भाजपा और एनडीए सरकार ने यहां के विकास को देश स्तर पर स्थापित किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।एनबीसीसी लिमिटेड को मिली है दरभंगा एम्स बनाने की जिम्मेदारी
केंद्र सरकार ने दरभंगा एम्स (Darbhanga Aiims) के निर्माण का जिम्मा एनबीसीसी लि. की सहायक कंपनी एचएससीसी इंडिया लिमिटेड को सौंप दिया है। इस परियोजना के लिए 1261 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जिसमें वृद्धि की संभावना है। बिहार सरकार ने एम्स के लिए 188 एकड़ जमीन दी है, जिसमें से 2.25 लाख वर्ग मीटर में एम्स के भवन बनाए जाएंगे।यह परियोजना तीन साल में पूरी होगी और इसका लक्ष्य कम लागत पर उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा और देखभाल सेवाएं प्रदान करना है।एम्स दरभंगा को अत्याधुनिक स्वास्थ्य देखभाल संस्थान बनाया जाएगा। इस एम्स के बनने से पूरे बिहार के मरीजों के इलाज में आसानी होगी।दरभंगा एम्स पर एक नजर
- परियोजना के लिए बजट : 1261 करोड़ रुपये (बढ़ सकती है लागत)
- बिहार सरकार ने दी जमीन : एम्स के लिए 188 एकड़ जमीन मिली
- दरभंगा एम्स का भवन : 2.25 लाख वर्ग मीटर में अस्पताल के भवन बनेंगे