आप भी हो जाएं सावधान! वाट्सएप पर लिंक भेजकर लगाया पांच लाख का चूना, यहां पढ़ें कैसे हुई ठगी
Cyber Crime वाट्सएप पर लिंक भेज शेयर के नाम पर जालसाजी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में थाना क्षेत्र के विजय सिंह यादव पथ निवासी ए कुमार ने लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। पीडित ने बताया है कि उसे एक नंबर से वाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।
संवाद सहयोगी, दानापुर। वाट्सएप पर लिंक भेज शेयर के नाम पर जालसाजी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में थाना क्षेत्र के विजय सिंह यादव पथ निवासी ए कुमार ने लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। पीडित ने बताया है कि उसे एक नंबर से वाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया।
इस पर अल्प एक्सीस प्रो डाउनलोड करा एकांउट जनरेट कराया गया। उसमें ग्रुप में काफी लोग जुड़े थे। ग्रुप व उसके बातचीत से विश्वास में आकर पीडित ए कुमार ने जिसके बाद कहा गया कि आपको एक 3000 शेयर एलाउड किया गया है। जिसके लिए 6.54 लाख जमा करना है। उसके निर्देशानुसार 5.65 भेज दिया।
उन्होंने कहा कि फिर उन्हें एक लाख और भेजने अन्यथा आपका एकाउंट बंद हो जायेगा। जब पीडित ने और पैसे देने से इनकार किया तो उन्हे ग्रुप से हटा दिया गया। इस संबंध मे पीड़ित ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
सारण के 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
सारण जिले के 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अंकित सिंह को बिहार एसटीएफ ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ ने मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी लल्लू सिंह उर्फ ललन सिंह के पुत्र अंकित सिंह उर्फ गदर सिंह को उसके सहयोगी सिवान जिले के बसंतपुर (नाबीगंज ओपी.) माधवपुर लकड़ी टोला निवासी नवल किशोर प्रसाद के पुत्र उड़ान कुमार उर्फ शुटर को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ सूरत से गिरफ्तार किया है।
उससे एक देसी पिस्तौल, पांच कारतूस व दो मोबाइल बरामद किया। अपराधी के विरुद्ध सारण जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, लूट व डकैती सहित कई कांड दर्ज हैं। पिछले दिनों एसटीएफ ने नयागांव के 25 हजार के इनामी सोनपुर के प्रवेजाबाद निवासी गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें-Bihar Politics: JDU-RJD के बीच अब छिड़ा 'विज्ञापन War', नीतीश-लालू की पार्टियां इस अंदाज में दे रहीं एक-दूसरे को जवाबBihar Politics : NDA को भी पता है RJD का 'प्लान-बी', विधानसभा में नीतीश सरकार से दो-दो हाथ की तैयारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।