14 के बाद 84 दिनों तक बजेगी शहनाई
खरमास के कारण 14 मार्च से मांगलिक कार्य पर लगा ग्रहण एक माह बाद 14 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा। 14 अप्रैल को खरमास का समापन होने के बाद मांगलिक कार्य शादी-ब्याह आदि मांगलिक कार्य आरंभ हो जाएंगे। 14 अप्रैल को सूर्य का राशि परिवर्तन होने के साथ मेष राशि में प्रवेश होने के साथ हीं मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।
पटना। खरमास के कारण 14 मार्च से मांगलिक कार्य पर लगा ग्रहण एक माह बाद 14 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा। 14 अप्रैल को खरमास का समापन होने के बाद मांगलिक कार्य शादी-ब्याह आदि मांगलिक कार्य आरंभ हो जाएंगे। 14 अप्रैल को सूर्य का राशि परिवर्तन होने के साथ मेष राशि में प्रवेश होने के साथ हीं मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि सूर्य के मीन राशि में प्रवेश होने के कारण खरमास लगा था। शुभ मांगलिक कार्य के लिए सूर्य और गुरु दोनों को मजबूत स्थिति में रहना जरूरी होता है। ज्योतिष के अनुसार शादी के शुभ योग के लिए गुरु, शुक्र और सूर्य का शुभ होना जरूरी है। मिथिला व बनारसी पंचांग के अनुसार अप्रैल से लेकर जुलाई माह तक कुल 84 शुभ लगन है। मिथिला पंचांग के अनुसार 35 तो बनारसी पंचांग के अनुसार 46 शुभ मुहूर्त हैं। आठ जुलाई के बाद चार्तुमास लगने के दौरान चार महीनों तक मांगलिक कार्यो पर विराम लग जाएगा। मिथिला पंचांग के अनुसार अप्रैल माह में आठ दिन, मई महीने में 12 दिन, जून में 11 दिन एवं जुलाई महीने में चार दिन हैं। वहीं बनारस पंचांग के अनुसार अप्रैल माह में 11 दिन, मई में 16 दिन, जून माह में 15 दिन एवं जुलाई माह में चार दिन विवाह के शुभ लग्न हैं। शादी-विवाह के शुभ लग्न मुहूर्त - (मिथिला पंचाग के मुताबिक) अप्रैल - 17,20,21,22,24,25,27,28 मई - 2,9,11,12,13,18,20,22,25,26,27,30 जून - 1,5,6,9,10,13,19,22,23,24,26 जुलाई - 3,4,6,8 बनारसी पंचाग के अनुसार अप्रैल - 14,15,17,19,20,21,22,23,27,28,29 मई - 2,3,9,10,11,12,14,15,17,18,19,20,21,25,26,31 जून - 1,5,6,7,8,9,10,11,12,13,14,15,21,22,27 जुलाई - 3,4,5,8