'पीएम से लेकर राष्ट्रपति तक सभी हिंदू फिर भी...', सनातन को खतरे में बताने वालों पर भड़के तेजस्वी यादव
भाजपा इस चुनावी महासमर में धुआंधार रैलियां करने में व्यस्त है। दूसरी ओर आइएनडीआइए भी चुनाव-प्रचार में जुटा हुआ है। इस बीच एनडीए द्वारा महागठबंधन पर लगातार हिंदू विरोधी होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। भाजपा के ऐसे आरोपों पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। तेजस्वी ने पूछा कि पीएम से लेकर राष्ट्रपति तक सभी हिंदू है तो आखिर धर्म खतरे में कैसे है।
राज्य ब्यूरो, पटना। भारतीय जनता पार्टी में इस चुनाव अबकी बार चार सौ पार के लक्ष्य को लेकर धुआंधार चुनावी रैलियों में व्यस्त है। दूसरी ओर आइएनडीआइए भी लगातार चुनाव प्रचार के जरिये मतदाताओं को लुभा रहा है।
एनडीए गठबंधन की ओर से महागठबंधन पर लगातार सनातन और हिंदू विरोधी होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। भाजपा के ऐसे आरोपों के बाद ही बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऐसे आरोपों पर पलटवार किया है।
PM से लेकर राष्ट्रपति तक सभी हिंदू फिर भी...: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने बिहार की अपनी एक चुनावी सभा में कहा कि देश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री यहां तक की तीनों सेनाध्यक्ष भी हिंदू फिर भी ये लोग कह रहे हैं कि धर्म खतरे में है।उन्होंने तेवर दिखाते हुए कहा कि हिंदू और सनातन के खतरे की बात करने वाले दरअसल इस बयान के पीछे अपनी नाकामी छिपाना चाहते हैं।
सच बताने से बच रहे धर्म को खतरे में बताने वाले
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि धर्म को खतरे में बताने वाले दरअसल यह बताने से बच रहे हैं कि रिकार्ड तोड़ बेरोजगारी से देश के 60 प्रतिशत युवाओं का वर्तमान और भविष्य खतरे में है।तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि किसान, कृषि और उद्योग-धंधे पर खतरा मंडरा रहा है। बहन बेटियां और महिलाएं खतरे में हैं। शिक्षा-चिकित्सा खतरे में है। देश में बीते 10 वर्षो में आई महंगाई और गरीबी से देश की बहुसंख्यक आबादी खतरे में है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।