IPS Amit Lodha : वेबसीरीज खाकी की फंडिंग की होगी पड़ताल, आईपीएस लोढ़ा और निर्माताओं की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
विशेष निगरानी इकाई ने आईपीएस अमित लोढ़ा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही वेब सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर बनाने में लगी रकम से जुड़े हर पहलू की पड़ताल भी की जाएगी। ऐसे में लोढ़ा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sat, 10 Dec 2022 11:55 AM (IST)
पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा की किताब पर बनी वेबसीरीज खाकी : द बिहार चैप्टर को बनाने में किसने-किसने फंडिंग की है, इसकी जांच की जाएगी। इस सिलसिले में जरूरत पड़ने पर वेबसीरीज बनाने वाले निर्माताओं से भी पूछताछ की जा सकती है।
मामले की जांच कर रही विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने इस मामले में अमित लोढ़ा पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसवीयू के अनुसार, लोढ़ा पर कथित भ्रष्टाचार एवं निजी स्वार्थ तथा लाभ के लिए वित्तीय अनियमितता का आरोप है। उन्हें सस्पेंड करने की अनुशंसा की जा चुकी है।
इस मामले में पूर्व की जांच एजेंसियों के द्वारा की गई जांच एवं सत्यापन के बाद तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर कांड दर्ज किया गया है। नियामानुसार, डीएसपी स्तर के पदाधिकारी को अनुसंधानकर्ता बनाया गया है। वर्तमान में मामले की जांच चल रही है।
एसवीयू सूत्रों के अनुसार, आईपीएस अमित लोढ़ा पर दर्ज मामला वित्तीय अनियमितता से जुड़ा है। वेबसीरीज के फाइनेंस से जुड़े हर पहलू की जांच की जाएगी। जरूरत हुई तो जांच टीम मुंबई जाकर भी संबंधित लोगों से पूछताछ करेगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमित लोढ़ा को निलंबित किए जाने की अनुशंसा नहीं की गई है। जांच में भी उनका सहयोग मिल रहा है। ऐसे में निलंबन की बात जल्दबाजी है। जांच में ठोस साक्ष्य मिलने के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Bihar Police : बिहार पुलिस में 75 हजार नए पदों पर होगी भर्ती, थानों से अलग बनेंगे डीएसपी दफ्तर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।