बिहटा में रॉलिंग मिल के फर्निश ऑयल टैंक में आग, बचे मजदूर
बिहटा के महादेवपुर फुलारी स्थित बाल मुकुंद रॉलिंग मिल के फर्निश ऑयल टैंक में मंगलवार को आग लग गई।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 12 Jun 2018 09:54 PM (IST)
पटना (बिहटा) : मंगलवार को अपराह्न बिहटा के महादेवपुर फुलारी स्थित बाल मुकुंद रॉलिंग मिल के फर्निश ऑयल प्लाट में टैंक फटने से भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में दर्जनों मजदूर बाल- बाल बच गए। घटना के बाद कार्यरत मजदूरों में हड़कंप मच गया। लोगों मे दहशत व्याप्त हो गई। मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस और अग्निशमन सेवा ने पंहुचकर आग पर काबू पा लिया।
ऐसे हुआ हादसा : बिहटा के महादेवपुर फुलारी में बालमुकुंद छड़ फैक्ट्री है। इसमें बिजली टावर के समीप स्थित करीब सात हजार लीटर का फर्निशिंग ऑयल प्लाट लगा है। मंगलवार अपराह्न एकाएक टैंक में जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ। आग लग गई। आग लगने के बाद हजारों लीटर तेल चारों ओर फैल गया। आग ने विकराल रुप ले लिया। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के गावों के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। फायर स्टेशन व पुलिस को सूचना दी। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं। लगभग चार घटे के बाद आग हल्की हुई और स्थिति सामान्य हुई।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।