2000 Rupee Note Exchange: दो हजार के नोट बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बिहार के इस जिले से 14 गिरफ्तार
Bihar News अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 208 नौ लाख 74 हजार मूल्य के दो हजार के 487 नोटों के साथ 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि नोटों को लेकर आने वाले व्यक्ति फरार हो चुके थे। यह फ्लैट सोनपुर के गौतम चौक के रहने वाले प्रवीण कुमार ने किराये पर लिया था। वह यहां जनवरी से रह रहा था।
संवाद सहयोगी, दानापुर। लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पटना पुलिस के सहयोग से रूपसपुर थाना क्षेत्र में पाटलिपुत्र स्टेशन के समीप पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट में छापेमारी कर प्रचलन में बंद दो हजार के नोट बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया।
अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 208 नौ लाख 74 हजार मूल्य के दो हजार के 487 नोटों के साथ 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, नोटों को लेकर आने वाले व्यक्ति फरार हो चुके थे। यह फ्लैट सोनपुर के गौतम चौक के रहने वाले प्रवीण कुमार ने किराये पर लिया था। वह यहां जनवरी से रह रहा था।
गिरोह के तार ओडिशा, कोलकाता और हरियाणा से भी जुड़े थे। आरोपितों के पास से दो लग्जरी वाहन और 11 मोबाइल बरामद हुए। दानापुर एएसपी दीक्षा ने बताया कि प्रवीण समेत पकड़े गए अन्य अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। अभियुक्तों के मोबाइल में बड़ी संख्या में दो हजार के नोट कार्टन में होने का वीडियो भी मिला है। उसकी जांच चल रही है।
बांका में रखी है मोटी रकम
लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस को सूचना मिली थी कि नौ करोड़ रुपये के दो हजार के नोटों की अदला-बदली होने वाली है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी टीम को मिला था। सूचना थी कि ये नोट बांका से आ रहे हैं। कार्रवाई के बाद अंदेशा लगाया जा रहा है कि चुनावी माहौल में वाहनों की जांच की जा रही है। ऐसे में 10 लाख से कम रुपये लाए गए होंगे। बाकी रकम अब भी बांका में है। अभियुक्तों के मोबाइल में नोटों के बंडल से जुड़े कई वीडियो मिले हैं।
ऐसे मंगाते थे ग्राहकों से वीडियो
गिरोह के कई सदस्य एजेंट के रूप में काम करते हैं। एजेंट वैसे लोगों को ढूंढ़ते हैं, जिनके पास दो हजार के नोट हैं, मगर वे आयकर विभाग और आर्थिक अपराध से जुड़ी एजेंसियों के भय से स्वयं नहीं बदलवा सकते। उन लोगों से संपर्क करने के बाद वे दो हजार के नोटों का वीडियो मांगते हैं।वीडियो में अभी की है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए वे उसी दिन के समाचारपत्र पर लिखी तिथि को भी दिखाने के लिए कहते हैं। इसके बाद 25 से 50 प्रतिशत तक कमीशन लेने का सौदा तय होता है। सौदा तय करने के बाद सदस्य ग्राहक को सरगना द्वारा बताए गए पते पर बुलाता है। नोट की जांच करने के बाद कमीशन की रकम काट कर नकदी लौटा देता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।