गौड़ाबौराम पर विवाद हुआ खत्म, VIP के संतोष सहनी ही होंगे महागठबंधन के उम्मीदवार; लालू यादव ने किया क्लियर
महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर दरभंगा की गौड़ाबौराम सीट पर विवाद हो गया था। राजद ने वीआईपी को सीट देने के बाद भी अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया था, जिससे मुकेश सहनी नाराज थे। लालू प्रसाद के हस्तक्षेप के बाद अब यह सीट आधिकारिक रूप से वीआईपी को मिल गई है और राजद ने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया है।
-1760890051291.webp)
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों का घालमेल लगातार जारी है। सोमवार को उम्मीदवारों के नामांकन का अंतिम दिन है, परंतु महागठबंधन आधिकारिक रूप से उम्मीदवारों के नाम और विधानसभा क्षेत्र नहीं जारी कर सका है।
इसी घालमेल की वजह से दरभंगा की गौड़ाबौराम सीट भी विवादों में आ गई थी। परंतु, अब लालू प्रसाद के हस्तक्षेप के बाद यह सीट आधिकारिक रूप से विकासशील इंसान पार्टी की हो गई है।
वीआईपी के खाते में कैसे आई सीट?
दरअसल, 17 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के महज एक दिन पहले विकासशील इंसान पार्टी ने बागी तेवर दिखाने शुरू किए। जिसके महज 24 घंटे बाद वीआईपी को छह सीटें देने की घोषणा की गई। जिसमें दरभंगा की गौड़ाबौराम सीट भी थी।
चर्चा शुरू हुई कि वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी यहां से स्वयं चुनाव लड़ेंगे। लेकिन, वे नामांकन करते इसके पहले यह खबर भी आ गई कि राजद ने सीट तो वीआईपी को दी है। परंतु, अपने एक उम्मीदवार को भी यहां से प्रत्याशी बनाने जा रही है।
मुकेश सहनी के भाई ने दाखिल किया नामांकन
इसके बाद सहनी के भाई ने यहां से नामांकन किया। इस सीट पर राजद की ओर से प्रत्याशी दिए जाने के बाद सहनी थोड़ा नाराज चल रहे थे। इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मामले में हस्तक्षेप किया है।
उन्होंने साफ कर दिया है कि गौड़ाबौराम सीट वीआईपी की ही होगी। राजद वहां से अपना कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगा और ना ही किसी को वहां से चुनाव लड़ने के लिए अधिकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले JDU को झटका, औरंगाबाद में जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने दिया पार्टी से इस्तीफा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।