Gas Connection: रसोई गैस के लिए जल्द कराएं ई-केवाईसी, सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी हो जाएगी बंद
अगर आपने भी रसोई गैस का कनेक्शन ले रखा है और अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। जो भी उपभोक्ता एलपीजी कनेक्शन का ई-केवाईसी नहीं करवाएंगे उनको सब्सिडी का लाभ मिलना बंद हो जाएगा। आप अपनी गैस एजेंसी पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। LPG Gas E-KYC पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से उपभोक्ताओं तक पहुंच रहे रसोई गैस कनेक्शन का केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आपके पास भी गैस कनेक्शन है और आपने केवाईसी नहीं कराया है, तो तुरंत करवा लें।
उपभोक्ता आप अपने सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी के पास जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। इससे आपको सब्सिडी मिलती रहेगी। अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराई तो सब्सिडी नहीं मिलेगी।
इससे पूर्व, अभियान चलाकर राज्यभर के प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करायी जा चुकी है। इसी कड़ी में अब सामान्य उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करायी जा रहा है, जो सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं।
दीन दयाल स्पर्श योजना के लिए नौ सितंबर तक करें आवेदन
भारतीय डाक विभाग की दीन दयाल स्पर्श योजना तहत डाक विभाग कक्षा छह से नौ तक के विद्यार्थियों को डाक विभाग स्कालरशिप देगा। इसके लिए बिहार सर्किल परीक्षा आयोजित करेगा। इसमें सफल विद्यार्थियों को एक साल तक पांच-पांच सौ रुपये प्रति माह स्कालरशिप मिलेगा।
बिहार सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि जूनियर मेधावी छात्र -छात्राओं की हौसला अफजाई करने के लिए केंद्र सरकार दीन दयाल स्पर्श योजना 2024 संचालित कर रही है।
कक्षा छह से नौ तक के छात्र व छात्राओं को 500 रुपये की स्कालरशिप हर महीने दी जाएगी। परीक्षा में सभी बोर्ड के छात्र- छात्राएं भाग ले सकते है। आवेदन की अंतिम तारीख नौ सितंबर और परीक्षा 30 सितंबर को होगी।
ये भी पढे़ं- बैंक ग्राहकों से वसूलते हैं मेंटेनेस के साथ कई तरह के चार्ज, आपने भी कभी न कभी किया होगा भुगतानये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट चेक करें फ्यूल के लेटेस्ट रेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।