Bihar News: JDU का RJD में जल्द होगा विलय... गिरिराज सिंह ने किया बड़ा दावा; तेजस्वी यादव ने दिया करारा जवाब
Bihar News भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद से बातचीत के बाद कई बड़े दावे किए हैं। उन्होंने जेडीयू के आरजेडी में विलय होने का दावा किया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं लालू जी के साथ व्यक्तिगत बातें साझा करता हूं। उन्होंने मेरे कान में कई बातें फुसफुसाई हैं जिन्हें मैं सार्वजनिक रूप से प्रकट नहीं कर सकता।
पीटीआई, पटना। Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और उसकी सहयोगी पार्टी राजद विलय की ओर बढ़ रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता ने यह दावा तब किया जब पत्रकारों ने उनसे नीतीश कुमार के इस आग्रह के बारे में पूछा कि इंडी गठबंधन के सभी घटक जनवरी तक लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दें।
लालू जी ने मेरे कान में कई बातें फुसफुसाई हैं: गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं लालू जी के साथ व्यक्तिगत बातें साझा करता हूं। उन्होंने मेरे कान में कई बातें फुसफुसाई हैं जिन्हें मैं सार्वजनिक रूप से प्रकट नहीं कर सकता। लेकिन मैं आपको इतना बता दूं कि जद (यू) जल्द ही राजद में विलय करने जा रहा है। इसलिए, सीट बंटवारे का सवाल ही नहीं उठता है।
विशेष रूप से, लालू प्रसाद और गिरिराज सिंह दोनों हाल ही में दिल्ली से लौटने के लिए एक ही उड़ान में सवार हुए, जहां राजद सुप्रीमो इंडिया ब्लॉक मीटिंग से भाग लेकर लौट रहे थे। जबकि केंद्रीय मंत्री हाल ही में समाप्त हुए संसद सत्र में भाग ले रहे थे।
लालू जी तेजस्वी को सीएम बनाने की सोच रहे: गिरिराज सिंह
गुरुवार शाम को पटना में उतरने पर गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से कहा था कि विमान में उनके धुर विरोधी लालू प्रसाद ने कहा था कि तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का समय आ गया है।
वहीं जब पत्रकारों ने लालू यादव से भाजपा नेता के "विलय" वाले बयान पर पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि गिरिराज सिंह कुछ सुर्खियों में आने के लिए अपमानजनक बयान देना पसंद करते हैं। अगर उन्होंने कुछ अजीब बात नहीं कही होती तो किसी ने भी उन पर ध्यान नहीं दिया होता।
गिरिराज सिंह की चर्चा न करें। वह टीआरपी के शौकीन हैं। वह ऐसी बातें कहते रहेंगे जो उनका ध्यान खींचने में मदद करती हैं। ललन सिंह ने कहा कि जिन्होंने 'झटका' मांस की वकालत के लिए भाजपा नेता पर भी कटाक्ष किया, साथ ही हिंदुओं से 'हलाल' मांस का सेवन बंद करने की अपील की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।