Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'इनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा', अपनी ही सरकार पर भड़क उठे गिरिराज; बोले- जो सनातन धर्म को...

बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने शिक्षकों को छुट्टी ना देने पर अपनी ही सरकार को आड़े हाथों ले लिया है। उन्होंने सीधे तौर पर नीतीश नीत एनडीए सरकार को तो नहीं घेरा लेकिन शासन और प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने साफ कहा कि आज नहीं तो कल ऐसे लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 26 Mar 2024 02:31 PM (IST)
Hero Image
'इनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा', अपनी ही सरकार पर भड़क उठे गिरिराज (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, पटना। Giriraj Singh Statement बिहार में आज रंगों का त्योहार होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जगह-जगह लोग रंग खेलते नजर आ रहे हैं। लोकगीत भी गाए जा रहे हैं। इस सबके बीच चुनावी माहौल है और राजनीति भी गरमाई हुई है। होली पर हजारों सरकारी शिक्षकों की छुट्टी कैंसिल करने के मुद्दे पर अब सियासत गरमाई हुई है।

बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने शिक्षकों को छुट्टी ना देने पर अपनी ही सरकार को आड़े हाथों ले लिया है। उन्होंने सीधे तौर पर नीतीश नीत एनडीए सरकार को तो नहीं घेरा, लेकिन शासन और प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने साफ कहा कि आज नहीं तो कल ऐसे लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

'जो सनातन धर्म को मानते हैं...'

गिरिराज सिंह ने कहा, "आज बिहार में होली का त्योहार है। मेरी समझ में नहीं आ रहा कि जो शिक्षक हमारे ही परिवार का हिस्सा हैं, उनको छुट्टी क्यों नहीं दी गई? खासकर जो सनातन धर्म को मानते हैं, उनके लिए ये खुशियों का त्योहार है... लेकिन शिक्षकों को अब बंधुआ मजदूर समझ लिया गया है"।

'शिक्षकों को धमकाया जा रहा है'

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि शिक्षकों को आज डराया जा रहा है, उन्हें धमकाया जा रहा है। ये ठीक नहीं है और निरंकुश शासक और प्रशासक समाज के हित में नहीं होता, इसलिए मैं शिक्षक और उनके परिजनों से अपील करता हूं कि आप निराश ना हों, जहां भी रहें हम आपके साथ हैं और समाज भी आपके साथ है।

गिरिराज ने कहा कि मैं उस दिन भी खड़ा था, आज भी खड़ा हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा। ऐसे लोगों को आज नहीं तो कल इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

गौरतलब है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले कक्षा एक से पांच तक के 20 हजार शिक्षकों को होली की छुट्टी रद्द कर दी गई थी। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इन शिक्षकों को 25 से 30 मार्च तक विशेष प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'टिकट देने के पीछे...', बात तो Lalu Yadav की थी; मगर Nitish Kumar पर सवाल खड़े कर गए मांझी?

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: चाचा पशुपति पारस फिर आएंगे NDA में? चिराग पासवान ने दे दिया बड़ा हिंट, बोले- गठबंधन के भीतर...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।