Bihar Election : लू से बचाने के लिए बूथों पर पिलाई जाएगी ये दवा, महज दो बूंद ही हीट स्ट्रोक पर सीधे करेगी वार
Bihar Election 2024 लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान शनिवार को होना है। बिहार में भी आठ सीटों पर वोटिंग होनी है। इस दौरान तेज धूप या लू के डर से मतदान के अपने अधिकार से वंचित न रहें। हीटवेब से बचाव के लिए मतदान केंद्रों पर होमियोपैथी दवा पिलाई जाएगी जिससे हीट स्ट्रोक का प्रभाव काफी हद तक कम हो जाएगा।
जासं, पटना। Bihar Election 2024 : मतदान के दिन यदि तेज धूप हो तो उससे डर कर अपने अधिकार प्रयोग से वंचित रहने की जरूरत नहीं है। सिविल सर्जन की ओर से हर बूथ पर ओआरएस घोल पिलाने का प्रबंध है तो राज्य आयुष समिति ने होमियोपैथी दवा ग्लोनोनियम 200 उपलब्ध कराई है।
हीट स्ट्रोक में यह दवा है काफी प्रभावी
यह दवा हीट स्ट्रोक यानी लू के लक्षण दिखने पर काफी प्रभावी होती है। राज्य आयुष समिति के नोडल पदाधिकारी वैद्य डा. धनंजय शर्मा ने बताया कि हर बूथ पर ग्लोनोनियम 200 दवा भिजवा दी गई है।
सिविल सर्जन व राज्य आयुष समिति की टीम मतदान कर्मियों व मतदाताओं को लू से बचाव के लिए इस दवा की दो बूंद देंगे। सारण में आमचुनाव के दौरान हर बूथ पर सभी को इस दवा की दो बूंद दी गई थीं।
इस दवा की दो बूंद ही है काफी
ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: बिहार में 8 सीटों पर वोटिंग कल, नेपाल-यूपी की सीमा पर अलर्ट; बढ़ी चौकसी
Mohan Yadav: 'पंडित नेहरू से लेकर आज तक...' बिहार में ओबीसी कार्ड खेल गए मोहन यादव; ममता पर भी किया अटैक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।