छठ पर बिहार जाना किसी जंग से कम नहीं, भेड़-बकरियों की तरह ट्रेनों में लदे यात्री; अपनी सीट तक जाने में छूटे पसीने
Bihar Chhath Train दिवाली के बाद भी ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। छठ के चलते स्टेशनों पर भारी भीड़ नजर आ रही हैं। लोग कोच के दरवाजे पर खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं। अपनी सीट तक जाने में भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बिहार वाली ट्रेनें इस समय खचाखच भरी हुई हैं।
By Manvendra PandeyEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 14 Nov 2023 03:53 PM (IST)
संवाद सूत्र, बगहा। त्योहार को लेकर परदेस से लोगों का घर आने का सिलसिला करीब 15 दिन से चल रहा है, जिससे सभी गाड़ियों में यात्रियों की भारी भीड़ चल रही है। यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने व अपने सीट तक पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है। यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है।लोग कोच के दरवाजे पर खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं। दो दिनों से बाहर से आने वालों की भीड़ भी बढ़ गई है। यात्रियों का कहना है कि जिस प्रकार यहां के लोग बाहर जाकर काम धंधा में लगे हुए हैं। उसी प्रकार यहां भी विभिन्न स्थानों के लोग विभिन्न विभागों व कार्यों के लिए बाहर से आए हुए हैं। त्योहार को लेकर उनका भी घर वापसी हो रही।
इसको लेकर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की खचाखच भीड़ से प्लेटफार्म भरा है। आरपीएफ व स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि करीब दो सालों से दीपावली के बाद दोनों तरफ से यात्रियों की भीड़ दिख रही है, जबकि पहले सिर्फ आने वालों की भीड़ रहती थी।
छठ के चलते स्टेशनों पर भारी भीड़
छठ पूजा के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ है। अधिकत्तर ट्रेनें फुल हो चुकी हैं और वेटिंग लिस्ट भी 100 के पार है। इसी के चलते अब यात्री जनरल डिब्बों में चढ़ने की जद्दोजहद कर रहे हैं। बिहार वाली ट्रेनें इस समय खचाखच भरी हुई हैं।जनरल डिब्बों के अलावा स्लीपर कोच का भी यही हाल है। वेटिंग लिस्ट वाले यात्री इनमें ठूंस-ठूंसकर भरे हैं। इससे सभी यात्रियों का हाल बेहाल है। ट्रेन में चढ़ने की आपाधापी में कई लोगों का सामान तक छूट जा रहा है। बच्चों के साथ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।