Move to Jagran APP

Gold Silver Price Today: धनतेरस के दिन बढ़े सोना और चांदी के भाव, पटना के मार्केट में ये है नया रेट

Gold Silver Price Today धनतेरस के दिन सोना और चांदी की कीमत में इजाफा देखा गया। पटना के सर्राफा बाजार में चांदी के भाव 1450 रुपये प्रति किलो और सोना 250 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी में तेजी देखी गई।

By Jagran NewsEdited By: Rahul KumarUpdated: Sat, 22 Oct 2022 02:18 PM (IST)
Hero Image
Gold Silver Price Today: सोना-चांदी के भाव में उछाल। सांकेतिक तस्वीर
पटना, जागरण संवाददाता। Gold Silver Price Today: धनतेरस व दीपावली की खरीदारी से गुलजार स्थानीय पटना सराफा बाजार में शनिवार को चांदी में जोरदार उछाल आया, कदमताल करते सोना भी महंगा हो गया। व्यापारिक कामकाज में चांदी के भाव 1450 रुपये प्रति किलो और सोना 250 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी में रही।

सोना 250 और चांदी 1450 रुपये  मजबूत 

धातुओ में आयी तेजी के उपरांत चांदी 58, 900 रुपये प्रति किलो की दर पर भाव खुले। इसी प्रकार सोना विठूर 52,000 रुपये और सोना 22 कैरेट  51,850 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ ठहर गए। सोने-चांदी के भाव में आयी मजबूती को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार के उतार-चढ़ाव और धनतेरस-दीपावली के त्योहार को दृष्टिगत कर बढ़ी खपत का प्रभाव मान रहे हैं। त्योहार को दृष्टिगत कर आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारो की मांग के  साथ आभूषण की खरीदारी ग्राहकों की ओर से की जा रही  है। इससे भी धातुओं की कीमत में में उठा पटक कायम है।

आने वाले वक्त में कम हो सकते हैं दाम

इन सब के बीच व्यापारिक वर्ग का एक तबका आने वाले समय मे धातुओं में राहत मिलने की उम्मीद लगाए हुए है। दरअसल धनतेरस और दीपावली के त्योहार को लेकर बाजार में खरीदारी कायम है। इस वजह से सोना- चांदी में आयी मजबूती को बल मिल रहा है। फिलहाल धातुओं की खपत धनतेरस त्योहार की खरीदारी को दृष्टिगत कर बढ़ने से बाजार में हलचल बढ़ी है। इसका कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव दिखाई पड़ रहा है। बाजार पंडित की मानें तो बीते वर्ष 2021 के धनतेरस की तुलना मे चांदी लगभग सात हजार रुपये प्रति किलो की राहत खरीददार को दी है। इसके विपरीत सोना लगभग दो हजार रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल की है। इस विपरीत हालत के बाद भी त्योहार को लेकर धातुओं में घरेलु खपत बढ़ी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।