Move to Jagran APP

Bihar News: बिहार के पोस्ट मैट्रिक छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले, छात्रवृत्ति को लेकर आई बड़ी खुशखबरी

राज्य सरकार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम के तहत लाखों छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान इसी माह करेगी। इस छात्रवृत्ति से छात्रों को आगे की पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी खासकर गरीब बच्चों को आर्थिक सहायता मिल जाएगी। वहीं आवेदनों का सत्यापन पूरा कर लिया गया है और डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी। यह राशि शैक्षणिक सत्र वर्ष 2023-24 की है।

By Dina Nath Sahani Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 05 Nov 2024 06:37 PM (IST)
Hero Image
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना (जागरण फोटो)
राज्य ब्यूरो, पटना। Post Matric Scholarship Scheme: राज्य सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना के तहत करीब सवा लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान इसी माह होगा। आवेदनों का सत्यापन पूरा हो गया है और डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी। यह राशि शैक्षणिक सत्र वर्ष 2023-24 की है। पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति भुगतान की तैयारी पूरी कर ली गई है।

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना में कुल 4,21,263 छात्र-छात्राओं से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसके विरुद्ध स्वीकृत आवेदन 1,24,342 की जांच पूरी कर ली गई है। इनमें से 1,17,331 लाभुकों को छात्रवृत्ति भुगतान करने का निर्देश दिया जा चुका है।

शेष करीब तीन लाख आवेदनों की जांच जारी है। आवेदनों पर अग्रेतर कार्रवाई करने का आदेश सभी जिलों को दिया गया है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना के समीक्षा में पाया गया कि 2024-25 में कुल 1,13,305 आवेदन आए हैं। इसके विरुद्ध एक लाख 502 छात्रों को मेधावृत्ति का भुगतान किया गया। वर्ष 2024-25 में इस योजना में 134 करोड़ 50 लाख रुपये स्वीकृत है। यह राशि जिलों को जल्द जारी की जाएगी।

कौन-कौन उठा सकता है इस योजना का फायदा?

यह योजना सिर्फ बिहार के रहने वाले लड़के और लड़कियों के लिए है। आवदेक का 10वीं की परीक्षा फर्स्ट डिविजन में पास होना जरूरी है। तभी वह इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म भर सकता है। आवदेक को ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा यह योजना चलाई जाती है। छात्रवृत्ति की रकम विद्यार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाती है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी हैं:

1. आवदेक की 10वीं की मार्क्सशीट

2. आवेदक का जाति प्रमाण पत्र

3. आवेदक का आधार कार्ड

4. आवदेक का निवास प्रमाण पत्र

5. बैंक अकाउंट की जानकारी

छात्रवृत्ति के कई फायदे हैं

  • आर्थिक सहायता: छात्रवृत्ति छात्रों को आर्थिक रूप से मदद करती है, जिससे वे अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
  • शिक्षा की पहुंच: छात्रवृत्ति उन छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है जो आर्थिक कारणों से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं।
  •  प्रेरणा: छात्रवृत्ति छात्रों को अपनी शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है।
  •  समाजिक समानता: छात्रवृत्ति समाज के विभिन्न वर्गों के छात्रों को समान अवसर प्रदान करती है।
PM Kisan Samman Nidhi: राशन कार्ड में 5 नाम तो किसे मिलेगा पीएम किसान सम्मान की राशि? आसान भाषा में समझें यहां

Ration Card: राशन कार्ड की सबसे बड़ी परेशानी हुई दूर, दिल्ली-मुंबई रहने वाले बिहार के लोग हो जाएंगे खुश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।