बिहार में किसानों के लिए खुशखबरी! इस फल की खेती पर 45 हजार रुपए दे रही है राज्य सरकार, यहां जानें पूरी बात
बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल एक फल की खेती करने पर बिहार सरकार ने बड़ी सब्सिडी देने की घोषणा की है। किसान इस अनुदान के जरिए 45 हजार रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। इस सब्सिडी के लिए अप्लाई करने का तरीका काफी आसान है। इसके लिए बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार विजिट करना होगा।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Fri, 08 Sep 2023 11:39 AM (IST)
पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। अगर आप बिहार के किसान हैं और हर तरह की खेती करते हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, राज्य सरकार एक फल की खेती पर जबरदस्त सब्सिडी दे रही है। बिहार सरकार ने जिस फल की खेती पर अनुदान की घोषणा की है, उसका नाम 'पपीता' है।
खेती पर सरकार की तरफ से खर्च तय
पपीता की खेती पर नीतीश सरकार बिहार में 75 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। बिहार सरकार की तरफ से यह सब्सिडी एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत दी जा रही है। सरकार की तरफ से प्रति हेक्टेयर पपीता की खेती पर खर्च 60 हजार रुपये तय किया गया है।
इस निर्धारित राशि पर बिहार सरकार 75 प्रतिशत अनुदान दे रही है। इसका मतलब है कि बिहार सरकार किसानों को पपीता की खेती पर 45 हजार रुपये का लाभ देगी। अन्नदाताओं को पपीता की खेती के लिए महज 15 हजार रुपये खर्च करने होंगे।
यहां करना होगा अप्लाई
पपीता की खेती करने के इच्छुक बिहार के किसान एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत मिल रही इस सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए इच्छुक किसानों को उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in के माध्यम से अप्लाई करना होगा।यह भी पढ़ें- 'श्रीकृष्ण हल ढूंढ लेंगे.. उनसे बड़ा कोई नहीं', सनातन धर्म; INDIA या भारत के मुद्दे पर लालू का BJP पर प्रहार
इस सब्सिडी के लिए किसानों को अपने कुछ जरूरी दस्तावेज भी जमा करने पड़ेंगे। कृषि विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, आवेदक को जमीन की रसीद, आधार कार्ड, पहचान पत्र, फोटो और बैंक पासबुक का विवरण देना होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।