Bihar Education: सरकारी आयोग व बोर्ड ले सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाएं, स्कूलों-विवि के संबंध में रहेगी यह व्यवस्था
गृह विभाग ने कोविड गाइडलाइन के निर्देशों में कुछ संशोधन किया है। इसके तहत अब सरकारी आयोग और बोर्ड नियुक्ति एवं प्रतियोगी परीक्षाएं ले सकेंगे। हालांकि स्कूलाें एवं विवि की परीक्षा के संबंध में अभी पहले की व्यवस्था जारी रहेगी।
By Vyas ChandraEdited By: Updated: Thu, 22 Jul 2021 08:04 AM (IST)
पटना, राज्य ब्यूरो। राज्य सरकार के गृह विभाग (Bihar Home Department) ने कोविड गाइडलाइन में संशोधन (Amendment in Covid 19 Guidelines) किया है। इसके तहत आयोग, पर्षद, बोर्ड एवं अन्य समतुल्य संस्थान नियुक्ति व विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश और चयन के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं (Competitive Exams) आयोजित कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocols) के तय मानक यानी एसओपी का अनुपालन अनिवार्य रूप से करना होगा। गृह विभाग ने इसकी अनुमति दे दी है।
अनलाक 4 में परीक्षाओं के आयोजन पर थी रोक अभी तक कोविड को देखते हुए अनलाक-4 (Unlock 4 in Bihar) में हर तरह की परीक्षाओं के आयोजन पर रोक लगाई गई थी। अब विभाग ने अपने आदेश में आंशिक संशोधन किया है। हालांकि स्कूल और विश्वविद्यालयों को अब भी परीक्षा के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय, सभी प्रकार के कॉलेज एवं तकनीकी शिक्षण संस्थान तथा 11वीं व 12वीं के स्कूल 50 फीसद उपस्थिति के साथ ही खोले जाएं। इसके अलावा बाकी स्कूल, कोचिंग व ट्रेनिंग संस्थान पहले की तरह बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Bihar School Reopen News: बिहार के शिक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा- अगस्त में खुल जाएंगे 10वीं तक के स्कूलअगस्त से खुल सकेंगे सभी शिक्षण संस्थान
बता दें कि आइसीएमआर की रिपोर्ट के आलोक में राज्य सरकार बंद पड़े शिक्षण संस्थानों को खोलने पर विचार कर रही है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो अगस्त से प्राइमरी से लेकर अन्य स्कूलों को खोला जा सकता है। हालांकि स्कूल खोले जाने के बाद भी 50 फीसद उपस्थिति वाली बाध्यता रहेगी अथवा सभी छात्रों को आने की अनुमति होगी, यह तो आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में ही फैसला होगा। फिलहाल सरकार कोरोना की स्थिति पर नजर रख रही है। गौरतलब है कि आइसीएमआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्राइमरी स्कूलों को खोला जा सकता है क्योंकि बच्चों पर संक्रमण का उतना असर नहीं होता। इधर नीति आयोग ने टीकाकरण की गति तेज करने पर जोर दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।