Move to Jagran APP

Government Holiday in 2021: सरकारी नौकरी करने वालों को अगले साल मिलेंगी 39 छुट्ट‍ियां

Bihar Cabinet Decision Government Holiday in 2021 बिहार सरकार के कार्यालयों में इस वर्ष 39 सार्वजनिक अवकाश मिलेंगे इनमें दो अवकाश रविवार को पड़ रहे हैं इसका मलाल सरकारी कर्मचारियों को रहेगा आम लोगों को भी जानना चाहिए कि आखिर किन दिनों में कार्यालय बंद रहेंगे

By Shubh NpathakEdited By: Updated: Wed, 16 Dec 2020 01:58 PM (IST)
Hero Image
बिहार कैबिनेट ने लिया है यह महत्‍वपूर्ण फैसला। जागरण आर्काइव
पटना, जेएनएन। Government Holiday in 2021: नौकरीपेशा लोगों को ऑफि‍स की ड्यूटी से छुट्टी का इंतजार बेताबी से रहता है। कई सारे लाेग साल के पहले महीने जनवरी से ही अपनी छुट्ट‍ियों का हिसाब लगाने में जुट जाते हैं। ऐसे में आपको पता रहना चाहिए कि अगले साल सरकारी कार्यालयों में कितने सार्वजनिक अवकाश पड़ रहे हैं। इन अवकाश का असर आम लोगों पर भी पड़ेगा, क्‍योंकि इन दिवसों में सरकारी कार्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे और आम आदमी का कोई काम इन कार्यालयों में इस दिन नहीं हो सकेगा। बिहार सरकार (Government of Bihar) के अधीन कार्यालयों में काम करने वाले लोगों को आने वाले वर्ष 2021 में 39 सार्वजनिक अवकाश (छुट्ट‍ियां) मिलेंगे।

ये खबर भी पढ़ें, मुफ्त में पाएं अपने बच्‍चे का जन्‍म प्रमाणपत्र, केवल पांच रुपये में दूसरी प्रति भी मिलेगी

बिहार सरकार ने कर दी है 2021 के लिए छुट्टि‍यों की घोषणा

बिहार सरकार के मंत्रिमंडल (Bihar Cabinet Decision) ने सरकारी सेवकों के लिए 2021 की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। मंगलवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। कर्मचारियों को कार्यपालक आदेश के तहत 15 छुट्टियां दी गई हैं। जबकि 20 प्रतिबंधित-ऐच्छिक अवकाश होंगे। कर्मचारी इनमें से किसी तीन का उपयोग कर सकेंगे। निगोसियेबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के तहत कर्मचारियों को 21 छुट्टियां मिली हैं। बता दें कि कार्यपालक आदेश और निगोसियेबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत मिलने वाली छुट्टियों में एक-एक छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं। इसके अलावा वार्षिक लेखा बंदी एक अप्रैल 2021 को भी अवकाश घोषित किया गया है। यह फैसला मंगलवार को लिया गया है और इस संबंध में विस्‍तृत सूचना जारी होना अभी बाकी है। राज्‍य सरकार की ओर से इन सभी छुट्ट‍ियों की सूची भी जारी की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें, Bihar Cabinet Decision: राज्य में 14 से ज्यादा पहिये वाले ट्रक से नहीं होगा बालू-गिट्टी का उठाव

इन त्‍योहारों के लिए मिल सकती हैं छुट्टि‍यां

बिहार सरकार ने 2020 में सोहराय, मकर संक्रांति, वसंत पंचमी, संत रविदास जयंती, महाशिवरात्री, होलिका दहन, होली, सरहुल, रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती, मजदूर दिवस, बुध पूर्णिमा, ईद-उल-फ़ितर, गणेश चतुर्थी, रथयात्रा, हूल दिवस, बकरीद, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, करमा पूजा, विश्वकर्मा पूजा, गांधी जयंती, शारदीय नवरात्र, दशहरा महासप्तमी, दशहरा महाष्टमी / महानवमी, मिलाद-उन-नबी, दीपावली, भैया दूज / चित्रगुप्त पूजा, छठ (सांय अर्घ्‍य), छठ (प्रात: अर्घ्‍य), गुरुनानक जयंती और क्रिसमस के दिन छुट्ट‍ियां घोषि‍त की थीं। आम तौर पर अगले साल भी इन्‍हीं दिवसों के लिए अवकाश घोषि‍त किया जाता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।