Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आएगी बाढ़! सरकार ने दिया है जबरदस्त ऑफर

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:32 PM (IST)

    उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार निजी क्षेत्र में अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए जमीन देगी। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल ने 20 वर्षों में एक करोड़ लोगों की आंखों की जांच और 12 लाख सर्जरी की हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अनमोल ज्योति आई वेलनेस पैकेज की घोषणा की जिसमें कई प्रकार के टेस्ट शामिल हैं।

    Hero Image
    मेडिकल कालेज खोलने को सरकार देगी जमीन

    जागरण संवाददाता, पटना। हमारी सरकार ने उद्योग को खड़ा करने के लिए बुस्टर डोज दे दिया है। अब निजी क्षेत्र में अस्पताल व मेडिकल कालेज बनाएं, जमीन सरकार देगी। ये बातें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कही।

    वह रविवार को राजधानी के एक होटल में अखंड ज्योति आइ हास्पिटल की ओर से आयोजित अनमोल ज्योति आइ वेलनेस योजना एवं अखंड ज्योति की हेल्दी आइज के शुभारंभ पर संबोधित कर रहे थे।

    उन्होंने कहा कि 20 वर्षों में इस संस्थान ने लगभग एक करोड़ लोगों की आंखों की जांच और 12 लाख आंखों की सर्जरी की है। पटना से 40 किलोमीटर की दूरी पर मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आइ हास्पिटल बड़ी उपलब्धि है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अनमोल ज्योति आइ वेलनेस पैकेज कल्याणकारी योजना में 12 प्रकार के आइ टेस्ट और 30 प्रकार के ब्लड टेस्ट किए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का एआइ आधारित फंड्स आन फोन डिवाइस से आइ स्क्रीनिंग की गई।

    मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृत्युंजय तिवारी एवं चिकित्सा निदेशक डा. अजीत पोद्दार ने बताया कि अनमोल ज्योति आइ वेलनेस पैकेज 40 साल की उम्र पार कर चुके लोगों के आंखों की देखभाल के लिए लाया गया है। वेबसाइट पर बुकिंग के जरिए यह सुविधा शुरू हो गई है।

    रोटरी पाटलिपुत्र के पूर्व अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने क्लब की ओर से अखंड ज्योति को शीघ्र विजन वैन देने की घोषणा की। मंच संचालन छाया तिवारी और विवेक विकास ने किया। एडवाइजरी बोर्ड चेयरमैन रविकांत, वाइस प्रेसिडेंट अनिर्बान बनर्जी, ग्रोथ हेड कैथरीन, आइटी हेड अरूप घोष, बिहार चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष सुभाष पटवारी, बीआइए अध्यक्ष केपीएस केशरी, कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल नोपानी आदि मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner