Harsh Murder Case : छात्र हत्याकांड के आरोपितों की तलाश में छात्रावासों में छापे, तीन दिन बाद पुलिस लेगी ये एक्शन
पटना के लॉ कॉलेज में हर्ष राज की पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वांछित आरोपितों की तलाश में एसआईटी ने बुधवार को पटना यूनिवर्सिटी के पांच हास्टलों में छापेमारी की। एक-एक कमरे की सघन तलाशी ली गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, पटना। लॉ कालेज परिसर में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हर्ष राज (22) की पीटकर हत्या करने के मामले में वांछित आरोपितों की तलाश में एसआइटी (विशेष अनुसंधान इकाई) ने बुधवार को पटना यूनिवर्सिटी के पांच हास्टलों में छापेमारी की। एक-एक कमरे की सघन तलाशी ली गई। वहां रह रहे युवकों के पहचानपत्र देखे गए।
हालांकि, किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान अथवा संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। वहीं, दूसरी तरफ एक फरार आरोपित के रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो वह आरोपित पटेल छात्रावास में रहता है। मोबाइल स्विचऑफ करने से पहले उसने रिश्तेदार से फोन पर बात की थी।
सिटी एसपी (पूर्वी) भारत सोनी ने बताया कि पांच हास्टलों की तलाशी ली गई। हास्टल में ही हर्ष की हत्या की साजिश रची गई थी। सूचना थी कि कुछ आरोपित अब भी विश्वविद्यालय के हास्टलों में छिपे हैं। इस कारण पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया था।
एक साथ काम कर रहीं दो टीमें
हत्याकांड के मुख्य आरोपित सह साजिशकर्ता चंदन यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब मामले में चार्जशीट दायर करने की तैयारी में जुट गई है। एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। इस एसआइटी के तहत दो टीमें काम कर रही हैं।
एक टीम फरार आरोपितों की धर-पकड़ के लिए सूचना के आधार पर दबिश दे रही है, जबकि दूसरी साक्ष्य संकलन पर काम कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, अब तक के साक्ष्य से यह स्पष्ट हो चुका है कि चंदन ने लाइनर की भूमिका अदा की थी। उसने कई बार विधि महाविद्यालय के चक्कर लगाए थे। इसके बाद काल कर बाकी साथियों को बुलाया और वारदात के समय घटनास्थल पर मौजूद था। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस कांड का स्पीडी ट्रायल करा सकती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।