Bihar Land Survey: बिहार में भू-नक्शा पाने के लिए जद्दोजहद, ऑनलाइन सेवा ठप; काउंटर पर अफरातफरी का माहौल
Bihar Land Survey बिहार में भू-स्वामियों के लिए घर बैठे भू-नक्शा प्राप्त करना मुश्किल हो गया है। 6 सितंबर 2022 को शुरू की गई डोर स्टेप डिलीवरी सेवा ठीक से काम नहीं कर रही है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट कई दिनों से बंद है। काउंटर पर भी भारी भीड़ है और लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है।
जागरण संवाददाता, पटना। भू स्वामियों को घर बैठे नक्शा उपलब्ध कराने के लिए भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा छह सितंबर 2022 को आरंभ की गई डोर स्टेप डिलीवरी सेवा का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है।
नक्शा ऑनलाइन बुक करने के लिए वेबसाइट कई दिनों से काम नहीं कर रही है। बिहार में जारी भू सर्वे को लेकर भू स्वामियों में नक्शा लेने के लिए आपाधापी मची है।
काउंटर पर अफरा-तफरी का माहौल
अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित बिहार सर्वेक्षण कार्यालय स्थित किसान डाटा सेंटर पर मंगवार को भी प्रदेशभर के लगभग पांच सौ भू स्वामी पहुंचे।यहां एक ही काउंटर पर नक्शे की छपाई होने के कारण लोगों को घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ा। काउंटर पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही।
क्यों नहीं हो पा रही ऑनलाइन बुकिंग
बिहार सर्वेक्षण कार्यालय की उप निदेशक डॉ. सईदा खातून ने बताया कि अचानक नक्शा लेने वालों का अत्यधिक दबाव पड़ने के कारण ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो पा रही है। सर्वर में आयी समस्या को ठीक करने का काम जारी है।उन्होंने बताया कि भू नक्शा की छपाई करने वाले एक काउंटर की प्रिंटिंग मशीन शराब होने से समस्या उत्पन्न हुई है। वैकल्पिक प्रिंटर से नक्शा की छपाई कर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जा हा है।
उप निदेशक ने कहा कि किसान डाटा सेंटर पर जितने लोगों की रसीद कट जाती है उन्हें देर शाम तक नक्शा उपलब्ध करा दिया जाता है। सोमवार को लगभग नौ सौ उपभोक्ताओं को रात सात बजे तक भू नक्शा उपलब्ध कराया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।