Holi Special Train List: होली पर दिल्ली समेत देश के हर कोने से बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें डिटेल
होली पर घर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से दिल्ली आनंद विहार और पूर्व मध्य रेलवे के बीच सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा 14 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होली के मद्देनजर पहले से किया जा रहा है। आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 25 एवं 28 मार्च को किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, पटना। होली के अवसर पर घर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से दिल्ली, आनंद विहार और पूर्व मध्य रेलवे के बीच सात जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा 14 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होली के मद्देनजर पहले से किया जा रहा है।
आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21, 25 एवं 28 मार्च को किया जाएगा। यह ट्रेन आनंद विहार से 23 बजे खुलेगी, जो विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 16 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन 22, 26 एवं 29 मार्च को पटना से 17.45 बजे प्रस्थान करेगी।
दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 एवं 31 मार्च को किया जाएगा। वापसी में यह ट्रेन 25 मार्च एवं एक अप्रैल को बरौनी से दिल्ली के लिए रवाना होगी।
आनंद विहार-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 22, 26 एवं 29 मार्च को चलाई जाएगी। वापसी में यह गाड़ी 23, 27 एवं 30 मार्च को चलाई जाएगी।आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल का संचालन 25 मार्च को आनंद विहार से चलाई जाएगी, वापसी में यह गाड़ी 27 मार्च को सहरसा से आनंद विहार के लिए रवाना होगी। आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल एक्सप्रेस 26 मार्च को चलाई जाएगी, जो 28 को जाेगबनी से खुलकर आनंद विहार जाएगी।
दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल एक्सप्रेस 22, 26 एवं 29 मार्च को दिल्ली से खुलेगी। वापसी में यही गाड़ी दरभंगा से 23, 27 एवं 30 मार्च को रवाना होगी। नई दिल्ली-सीतामढ़ी फेस्टिवल एक्सप्रेस 22, 26 एवं 29 मार्च का दिल्ली से खुलेगी, जो 22, 26 एवं 29 को ही सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।