Bihar School Holidays: बिहार के सरकारी विद्यालयों में छह दिन और छुट्टी बढ़ी, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों (Bihar Government School Holidays) में छह दिन की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को हरितालिका व्रत (तीज) पर छह एवं सात सितंबर को अनंत चतुदर्शी पर 17 सितंबर को जीवित पुत्रिका व्रत (जीउतिया) पर 25 सितंबर को तथा गुरु नानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा पर 15 नवंबर को सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों में छह दिनों की छुट्टियां बढ़ गई हैं। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बैद्यनाथ यादव के हस्ताक्षर से सोमवार को आदेश जारी हुआ है।
इसके मुताबिक रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को, हरितालिका व्रत (तीज) पर छह एवं सात सितंबर को, अनंत चतुदर्शी पर 17 सितंबर को, जीवित पुत्रिका व्रत (जीउतिया) पर 25 सितंबर को तथा गुरु नानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा पर 15 नवंबर को सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे।
बता दें कि राज्य के सामान्य एवं उर्दू विद्यालकों, जिनमें प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं, में वर्ष 2024 के लिए 27 नवंबर, 2023 को अवकाश तालिका निर्धारित की गयी थी।
अब उसमें आंशिक संशोधन करते हुए छह दिनों की छुट्टियां बढ़ाई गईं हैं।ये भी पढ़ें- Bihar News: सरकारी विद्यालयों में आईसीटी लैब की होगी जांच, खराबी मिलने पर प्रिंसिपल पर होगी कार्रवाई
ये भी पढ़ें- 1 सितंबर को होगी टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज की परीक्षा, पढ़ें एग्जाम से जुड़ी हर एक डिटेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।