दिवंगत सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने पटना पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, परिजनों को बंधाया ढांढस
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार देर शाम दिवंगत भाजपा नेता सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने पटना के राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास पहुंचे। अमित शाह ने दिवंगत सुशील मोदी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने सुशील मोदी के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी। अमित शाह ने कहा कि सुशील मोदी का असामयिक निधन भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है।
राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री दिवंगत सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार देर शाम राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास पहुंचे। इस दौरान उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सुशील मोदी के स्वजन से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
इस मौके पर शाह ने सुशील मोदी की पत्नी प्रो. डॉ. जेसी सुशील मोदी, उनके बेटे अक्षय अमृतांशु और पुत्र वधू स्वाती के अलावा छोटे भाई मनीष मोदी भाजपा एमएलसी राजेंद्र गुप्ता एवं एमएलसी अनिल शर्मा उपस्थित थे।
अमित शाह ने कहा कि सुशील मोदी का असामयिक निधन भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि उनके पास लंबा राजनीतिक एवं प्रशासनिक अनुभव था, जिसका फायदा पार्टी को मिलता था। अमित शाह गुरुवार की रात पटना में ही रुके। शुक्रवार को वह आरा और जहानाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी और जेपी नड्डा भी आ चुके हैं पटना
अमित शाह से पहले सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पटना आए थे। बीते 20 मई को प्रधानमंत्री मोदी पूर्व उप मुख्यमंत्री आवास गए थे और उनके स्वजन को सांत्वना दी थी। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने के लिए पटना पहुंचे थे।
कैंसर से हुई थी सुशील मोदी की मौत
कैंसर से जूझ रहे सुशील मोदी का 13 मई को दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया था। इसके बाद उनका शव पटना लाया गया। गंगा किनारे दीघा घाट पर उनकी अंत्येष्टि हुई थी।यह भी पढ़ें: 'मेरे चाचा ने कहा था...', प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी पर ये क्या बोल गए तेजस्वी, Amit Shah का लिया नाम
KK Pathak : हेडमास्टरों को हर दिन करना होगा यह भी काम, केके पाठक के नए ऑर्डर से सरकारी स्कूलों में बढ़ी हलचल!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।