RPF में दारोगा-सिपाही की बड़ी रिक्तियां, जानिए भर्ती परीक्षा से संबंधित ये खास बातें
आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल की बड़े पैमाने पर भर्ती होने जा रही है। परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह ,खबर।
By Amit AlokEdited By: Updated: Sun, 11 Nov 2018 06:13 PM (IST)
पटना [जेएनएन]। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सब इंस्पेक्टर (दारोगा) व कांस्टेबल (सिपाही) के पदों की परीक्षा के आवेदकों के लिए यह काम की खबर है। आरपीएफ में 1120 सब इंस्पेक्टर्स तथा 8619 सिपाहियों की भर्ती के लिए परीक्षा 19 दिसंबर से होने जा रही है। परीक्षा ऑनलाइन होगी। परीक्षा को ईस्ट कोस्ट रेलवे संचालित कर रहा है। इसके लिए भुवनेश्वर में हेल्प डेस्क बनायी गयी है।
कुल 9739 पदों के लिए होगी परीक्षा आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने पटना में आरपीएफ आैर एसआपीएफ के कुल 9739 पदों की परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि पहले ग्रुप-ई (नार्थ फ्रंटियर रेलवे) की परीक्षा 19 दिसंबर को होगी। फिर, ग्रुप एफ, ग्रुप ए, बी सी और डी की परीक्षाएं होंगी।
16 तक मिल जाएंगे रोल नंबर योग्य पाए गए आवेदकों को उनके रोल नंबर 16 नवंबर तक ई-मेल के माध्यम से मिल जाएंगे। आगे नौ दिसंबर तक ई-कॉल लेटर भी भेज दिए जाएंगे। परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां 11 नवंबर तक विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी।
परीक्षा के लिए छह जोन में बंटा देश आरपीएफ के महानिदेशक ने कहा कि परीक्षा केंद्र इस तरह प्रकार बनाये गये हैं कि आवेदक को अपने गृह जिला से 200 किमी से अधिक दूर नहीं जाना पड़े। परीक्षा के लिए पूरे देश को छह समूहों में बांटा गया है। आवेदक किसी एक ही जोन में परीक्षा दे सकता है।
जोनवाइज परीक्षा का क्रम ग्रुप ई: नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे
ग्रुप एफ: आरपीएसएफग्रुप ए: साउथ रेलवे, साउथ वेस्ट रेलवे और साउथ सेंट्रल रेलवे
ग्रुप बी: सेंट्रल रेलवे, वेस्टर्न रेलवे, वेस्ट सेंट्रल रेलवे, और एसईसी रेलवेग्रुप सी: ईस्टर्न रेलवे, ईस्ट सेंट्रल रेलवे, साउथ ईस्टर्न रेलवे , ईसीओ रेलवे
ग्रुप डी: नॉर्दन रेलवे, एनई रेलवे, एनडब्ल्यू रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।