IAS Brijesh Mehrotra: ब्रजेश मेहरोत्रा ने बिहार के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभाला, CM नीतीश का जताया आभार
ब्रजेश मेहरोत्रा ने सोमवार को देर शाम बिहार के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभाल लिया। निवर्तमान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने उन्हें मुख्य सचिव का पदभार सौंपा। मालूम हो कि आमिर सुबहानी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है और उन्हें सरकार ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया है। ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल इसी वर्ष अगस्त तक है।
राज्य ब्यूरो, पटना। वरीयता के लिहाज से बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में सबसे ऊपर ब्रजेश मेहरोत्रा ने सोमवार को देर शाम बिहार के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभाल लिया। निवर्तमान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने उन्हें मुख्य सचिव का पदभार सौंपा।
मालूम हो कि आमिर सुबहानी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है और उन्हें सरकार ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया है। ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल इसी वर्ष अगस्त तक है।
सीएम नीतीश का जताया आभार
मुख्य सचिव का पदभार संभालने के बाद ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता आने वाला लोकसभा चुनाव है। मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें इस पद के लिए योग्य समझा इसके लिए वह उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं।ब्रजेश मेहरोत्रा का विजन
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही विकास और सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के सही क्रियान्वयन मे वह अपना भरपूर योगदान करेंगे। ब्रजेश मेहरोत्रा के मुख्य सचिव व चैतन्य प्रसाद के विकास आयुक्त बनने के बाद सरकारी मशीनरी में कई महत्वपूर्ण पद खाली हो गए हैं। सभी पद अपर मुख्य सचिव स्तर के हैं।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अपर मुख्य सचिव स्तर का पदस्थापन होना है। इसी तरह चैतन्य प्रसाद के विकास आयुक्त बनने के बाद जल संसाधन व लङु जल संसाधन विभाग में अपर मुख्य सचिव पद पर रिक्ति हो गयी है। केके पाठक भी देर-सवेर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाएंगे, इसलिए शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव का पद खाली होना है।
ये भी पढ़ें- Bihar IAS Transfer: राज्य में आधा दर्जन आईएएस हुए इधर से उधर, कई अधिकारियों का अतिरिक्त प्रभार खत्म
ये भी पढ़ें- Bihar Transfer News: बिहार प्रशासनिक सेवा के 76 अफसरों का तबादला, इन जिलों में तैनात किए नए उप विकास आयुक्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।