IAS Transfer: बिहार सरकार ने आधा दर्जन IAS अधिकारियों का किया ट्रांसफर, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
Bihar IAS Transfer बिहार में आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इसके आलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अन्य अधिकारियों को भी नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वहीं मिडडे मील निदेशक मिथिलेश मिश्र को निदेशक. प्राथमिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार शाम अधिसूचना जारी कर दी है।
By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Mohit TripathiUpdated: Tue, 26 Sep 2023 07:45 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार सरकार ने आधा दर्जन अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार शाम अधिसूचना जारी कर दी है। नए जिला अधिकारियों की तैनाती के आलावा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अन्य अधिकारियों को भी नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
यहां भेजे गए नए डीएम
जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह को मुंगेर का नया डीएम बनाया गया है। प्राथमिक शिक्षा के निदेशक पंकज कुमार को शिवहर का नया डीएम बनाया गया है।
मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव के रूप में तैनात राकेश कुमार जमुई के डीएम के रूप में पदस्थापित किया गया है। मुंगेर के डीएम नवीन कुमार को रोहतास का जिलाधिकारी बनाया गया है।
किशनगंज के डीएम श्रीकांत शास्त्री औरंगाबाद के डीएम बनाए गए हैं। वित्त विभाग के संयुक्त सचिव तुषार सिंगला को किशनगंज का नया डीएम बनाया गया है।
इन्हें मिली नयी जिम्मेदारी
रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार को नगर एवं आवास विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। औरंगाबाद के डीएम सुहर्ष भगत को राज्य स्वास्थ्य समिति में अपर कार्यपालक निदेशक बनाया गया है। वहीं, मिडडे मील निदेशक मिथिलेश मिश्र को निदेशक. प्राथमिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।Government Job बिहार में रोजगार की बहार, एक हफ्ते में निकली 1 लाख से ज्यादा वैकेंसी; बिंदुवार पढ़ें पूरी डिटेलBihar Police SI Recruitment: बिहार के युवाओं के पास दारोगा बनने का सुनहरा मौका, इतने पदों पर जल्द होगी भर्ती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।