Move to Jagran APP

वैशाली के तीन मंदिरों में स्‍थापित देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़कर फेंक दिया बाहर, लोगों में आक्रोश

वैशाली जिले के जंदाहा में असामाजिक तत्‍वों ने तीन मंदिरों में स्‍थापित देवी-देवताओं की मूर्तियां क्षतिग्रस्‍त कर दी। मूर्तियों को तोड़ने के बाद उन्‍हें मंदिर के बाहर फेंक दिया। इस घटना से लोग काफी गुस्‍से में हैं। वे कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Updated: Sun, 05 Sep 2021 11:52 AM (IST)
Hero Image
मंदिर के बाहर जुटी ग्रामीणों की भीड़। जागरण
जंदाहा (वैशाली), संवाद सूत्र। जंदाहा बाजार के तीन मंदिरों में स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमाएं शनिवार देर रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्‍त कर बाहर फेंक दी। शिवलिंग समेत काली, दुर्गा व अन्‍य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं खंडित कर दी गईं। रविवार सुबह घटना का पता चलने पर लोग आक्रोशित हो गए। गुस्‍साए लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क भी जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आश्‍वासन दिया कि ऐसा करने वालों को पुलिस जल्‍द पकड़ लेगी। इसके बाद लोगों ने जाम हटाया। लेकिन उनका कहना है कि आस्‍था का अपमान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। लोग काफी गुस्‍से में हैं। 

शिवलिंग, काली की प्रतिमाओं समेत अन्‍य मूर्तियों को किया खंडित  

उपद्रवियों ने जंदाहा कोठी कैंपस स्थित अति प्राचीन शिवालय में स्थापित शिवलिंग एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित कर मंदिर के समीप स्थित पोखर में फेक दिया। सुबह पहुंचे लोगों ने जब मूर्तियों की यह हालत देखी तो वे सन्‍न रह गए। तालाब में मूर्तियों के टुकड़े देखकर वहां से निकाला। बात तेजी से फैल गई। काफी लोग वहां जुट गए। इसी क्रम में पता चला कि जंदाहा बाजार के काली स्थान स्थित मां मां काली की भव्य प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। वहीं सर्वोदय मैदान स्थित मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्‍त थीं।

पुलिस के आश्‍वासन पर लोगों ने हटाया जाम 

इस घटना से आहत लोगों ने कुछ देर के लिए जंदाहा बाजार में गांधी चौक पर सड़क जाम कर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष अजय कुमार दलबल के साथ पहुंचे। लोगों का कहना था कि ऐसा करने वालों को पकड़ जल्‍द कार्रवाई की जाए। थानाध्‍यक्ष ने भरोसा दिलाया कि जिन लोगों ने भी ऐसा किया है, उन्‍हें बख्‍शा नहीं जाएगा। इसके बाद लोगों ने जाम हटाया। मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाने पर काफी संख्‍या में लोग पहुंचे।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।