Bihar Politics: 'मोदी सरकार का सच पचा नहीं पाएंगे लालू यादव', राजद सुप्रीमो की कविता पर भड़की भाजपा
पीएम मोदी की जमुई में हुई चुनावी सभा के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भी प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने मोदी सरकार को झूठ का अंबार झूठ का दरबार बता डाला। लालू प्रसाद ने शुक्रवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट डाल कर कहा कि झूठ का भंडार है मोदी सरकार। लालू यादव के इस बयान पर अब भाजपा ने पलटवार किया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। राजद प्रमुख लालू यादव द्वारा कविता के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा कटाक्ष किए जाने विरूद्ध भाजपा ने शुक्रवार को पलटवार किया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने भी चुटकी लेते हुए कविता के माध्यम से ही जवाब दिया है।
लिखा है कि लालू यादव, घोटाले और जांच एजेंसियों से फुर्सत मिले तो, देश मे हो रहे विकास के कार्य को भी देखिए। लालू, आप अपना चश्मा बदलिए, आप जिस चश्मे से देखते है ना उसमें सब आपको झूठ लगता है। जबकि सच्चाई ये है कि देश बहुत आगे बढ़ चुका है और इस सच्चाई को पूरा विश्व स्वीकार रहा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने आगे लिखा कि सच्ची तस्वीर देखनी हो तो मन भी साफ करना पड़ता है। जबकि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने साल दर साल देश हित मे बड़े फैसले लिए। इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक नई योजनाओं एवं अन्य परिवर्तन की जानकारी दी है।
मोदी सरकार का सच पचा नहीं पाएंगे लालू यादव: भाजपा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि लालू यादव, मोदी सरकार के सच को पचा नही पाएंगे, लेकिन ये सच है कि 2014 में देश के अंदर मेडिकल कालेज की संख्या 387 थी, जो अब बढ़कर 692 हो चुकी है। अब एम्स की संख्या बढ़कर 24 हो चुकी है, जो 2014 में केवल 6 थी।
2014 तक देश में 723 यूनिवर्सिटी थीं, जो 2024 में बढ़कर 1472 हो चुकी हैं। 2014 तक देश में 16 आइआइटी संस्थान थे, जो 2024 में बढ़कर 23 हो चुके हैं। 2014 तक देश में 13 आइआइएम थे, जो अब 20 हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Bihar News: पत्नी को घर ले जाने मुजफ्फरपुर आया था यूपी का युवक, ससुरालवालों ने पहले फंदे से लटकाकर की हत्या; फिर...
RJD के चुनाव प्रचार में उड़न दस्ता टीम पर हमला, दंडाधिकारी और कैमरामैन घायल; MLA बोले- हमारा कुछ लेना देना नहीं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।