IGNOU ने बढ़ाई 'ऑनलाइन एंड डिस्टेंस लर्निंग' कोर्स की डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी सत्र के ऑनलाइन एंड डिस्टेंस लर्निंग व ऑनलाइन कोर्स में नामांकन की तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थी 20 मार्च तक ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पहले आवेदन करने की आखिरी तिथि 10 मार्च थी और इसे बढ़ाकर 20 मार्च कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, पटना। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी सत्र के ऑनलाइन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 20 मार्च तक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन करने की आखिरी तिथि 10 मार्च थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 मार्च कर दिया गया है।
यहां से करें रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए ignouiop.samarth.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जबकि ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) कार्यक्रमों के लिए, रजिस्ट्रेशन ignouadmission.samarth.edu.in जाकर करना होगा।
छात्र क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन और ओडीएल पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
इन कोर्स के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इग्नू ओडीएल कार्यक्रमों में बीए अर्थशास्त्र, बीए अंग्रेजी, बीए हिंदी, बीए इतिहास, बीए (आनर्स) अर्थशास्त्र, बीए (आनर्स) इतिहास, बीए (आनर्स) हिंदी, बीए (आनर्स) लोक प्रशासन, बीए (आनर्स) राजनीति विज्ञान, बीए राजनीति विज्ञान, बीए मनोविज्ञान, बीए लोक प्रशासन, बीए संस्कृत, बीए समाजशास्त्र, बीए उर्दू, बीए एप्लाइड हिंदी और बहुत कुछ शामिल हैं। इसमें व्यवसायिक कोर्स के साथ-साथ पीजी के भी पाठ्यक्रम शामिल है।
ये भी पढ़ें- चुनावी ड्यूटी करने वाले कर्मचारी घायल या बीमार हुए तो मिलेगा पैसा, आ गई चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।