Move to Jagran APP

IGNOU Admission: इग्नू ने बीएड के अभ्यर्थियों को दी राहत, बिहार में बढ़ाईं 385 सीटें; B.A-BSc पर भी आया अपडेट

इग्नू ने बीएड के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत प्रदान की है। संस्थान ने अभ्यर्थियों के लिए 385 सीटें बढ़ा दी हैं। इसी के साथ बीए बीएससी एमए एमएससी व प्रबंधन के 15 नए कोर्स भी शामिल किए गए हैं। जुलाई सत्र में नामांकन व पुन पंजीकरण की तिथि भी 15 अगस्त तक बढ़ा दी है। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

By Jai Shankar Bihari Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 02 Aug 2024 11:24 AM (IST)
Hero Image
बीएड की सीटें बढ़ाकर इग्नू ने अभ्यर्थियों को दी राहत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, पटना। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने बीएड के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। सीटों की संख्या में चार गुना से अधिक की वृद्धि कर दी है। क्षेत्रीय निदेशक अभिलाष नायक ने बताया कि बिहार में इग्नू के सेंटरों में 110 सीटों पर नामांकन होता था। इस सत्र से इसकी संख्या 495 हो गई है।

पटना में पांच, भागलपुर में एक और दरभंगा में तीन केंद्रों में नामांकन होगा। प्रत्येक केंद्र में 55 अभ्यर्थी नामांकन लेंगे। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

क्यों बढ़ाईं गईं सीटें?

इग्नू के पटना क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार को प्रेसवार्ता में वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने बताया कि बीएड कोर्स में नामांकन के लिए काफी संख्या में आवेदन आते थे, जिसे देखते हुए सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। सभी केंद्रों में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के मानक के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध हैं।

प्रेसवार्ता में संजया पटेल, राजेश कुमार शर्मा, डॉ. शैलिनी दीक्षित, डॉ. आसिफ इकबाल ने विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। बताया कि जुलाई 2024 सत्र में नामांकन एवं दोबारा पंजीकरण की तिथि 14 अगस्त तक विस्तारित कर दी गई है।

रिकॉर्ड एक लाख हुई विद्यार्थियों की संख्या

डॉ. आसिफ इकबाल ने बताया कि जुलाई सत्र में 26 हजार 76 से अधिक शिक्षार्थी नामांकन एवं 31 हजार 163 शिक्षार्थी पुनः पंजीकरण कराए हैं। इस वर्ष कुल नामांकन संख्या एक लाख पार कर गई है। गत वर्ष इनकी कुल संख्या 86 हजार 152 थी। जुलाई 2024 प्रवेश सत्र में नामांकन चाहने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के छात्रों के लिए बीएएम, बीएससीएम और बीसीओएमएफ कोर्स में प्रवेश शुल्क छूट का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है।

वरीय क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि कृषि व्यवसाय प्रबंध, निर्माण प्रबंधन, आपूर्ति प्रबंधन सहित कई नए प्रबंधन कोर्स शामिल किए गए हैं। सामुदायिक विकास और विस्तार प्रबंधन में एमएससी एवं भागवत गीता अध्ययन में एमए कोर्स में भी नामांकन हो रहा है।

ये भी पढ़ें- Bihar Eligibility Test: असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए होगी बिहार पात्रता परीक्षा, शिक्षा मंत्री का एलान

ये भी पढ़ें- Bihar Private School News: भागलपुर के 68 निजी स्कूल कभी भी हो सकते हैं बंद, एक्शन लेने की तैयारी में शिक्षा विभाग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।