Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IIT NIT Admission 2024: इस दिन आएगा JEE Advanced का परिणाम, पहली बार ऑनलाइन होगी काउंसलिंग

इस वर्ष जोसा काउंसिलिंग की ओर से 23 आइआइटी 32 एनआइटी 26 ट्रिपलआइटी एवं 40 जीएफटीआइ में प्रवेश दिया जाएगा। जोसा काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। पांच राउंड में होगी काउंसलिंग आइआइटी एनआइटी व ट्रिपलआइटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसिलिंग प्रक्रिया 10 जून से 26 जुलाई के बीच पांच राउंड में होगी। अब तक यह छह राउंड में होती थी।

By Nalini Ranjan Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 06 Jun 2024 03:06 PM (IST)
Hero Image
इस दिन आएगा JEE Advanced का परिणाम, पहली बार ऑनलाइन होगी काउंसलिंग

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास की ओर से आयोजित जेईई एडवांस का परिणाम नौ जून की सुबह 10 बजे जारी कर दिया जाएगा। परिणाम जारी होने के अगले दिन 10 जून से आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी व जीएफटीआइ में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।

इस वर्ष जोसा काउंसलिंग की ओर से 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपलआइटी एवं 40 जीएफटीआइ में प्रवेश दिया जाएगा। जोसा काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। काउंसेलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

पांच राउंड में होगी काउंसिलिंग आइआइटी, एनआइटी व ट्रिपलआइटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसिलिंग प्रक्रिया 10 जून से 26 जुलाई के बीच पांच राउंड में होगी। अब तक यह छह राउंड में होती थी।

पहली बार काउंसलिंग ऑनलाइन होगी। अभ्यर्थी 10 जून शाम पांच बजे से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कालेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे, इसकी अंतिम तिथि 18 जून को शाम पांच बजे तक है।

20 जून को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा। जिनका पहले राउंड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें आनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्ससेप्टेंस फीस जमा कर कागजात अपलोड कर अपनी सीट 24 जून तक कन्फर्म करनी होगी।

दूसरे राउंड का सीट आवंटन 27 जून, तीसरे का चार जुलाई, चौथे का 10 जुलाई को होगा। अंतिम यानी पाचवें राउंड का सीट आवंटन 17 जुलाई को होगा। फाइनल रिपोर्टिंग 22 जुलाई तक करनी होगी।

ऐसे फिल करें कॉलेज व ब्रांच च्वाइस

विद्यार्थियों को जोसा काउंसलिंग में 121 संस्थानों की 600 से अधिक प्रोग्रामों की च्वाइस फिलिंग का अवसर एक बार ही दिया गया है, अतः विद्यार्थी ज्यादा-से-ज्यादा कालेजों के विकल्प को अपनी प्राथमिकता के घटते क्रम में भरें।

विशेषज्ञों के अनुसार विद्यार्थी अपनी रैंक के अनुसार गत वर्षों की क्लोजिंग रैंक से नीचे की रैंक वाले कालेज ब्रांचों को भी अपनी रुचि अनुसार कालेज प्राथमिकता सूची के क्रम में शामिल करे। जोसा काउंसेलिंग में कालेजों को भरने से पूर्व अपनी प्राथमिकता के कालेजों की सूची कागज पर बनाकर उसका आंकलन कर ही ऑनलाइन भरें ताकि गलती होने की संभावना न रहे। विद्यार्थी कॉलेज च्वाइस लॉक करने से पूर्व अवश्य चेक करें क्योंकि लाक करने के उपरान्त उसमें बदलाव संभव नहीं होंगे।

ऑनलाइन रिपोर्टिंग में आवश्यक दस्तावेज:

विशेषज्ञों के अनुसार, जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को आनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगिरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चैक की फोटोकापी, मेडिकल सर्टिफिकेट आदि स्कैन कर अपलोड करने होंगे। ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को एक अप्रैल 2024 के बाद का कैटेगिरी सर्टिफिकेट देना होगा। अन्यथा उनकी कैटेगिरी निरस्त कर ओपन रैंक से सीट आवंटित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'जरा-सी भी चूक हो जाए तो...', मोदी को 'N फैक्टर' का साथ मिलने के बाद चिराग का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- BJP के लिए नीतीश क्यों हो गए हैं जरूरी, विधानसभा को लेकर JDU का अब ये है प्लान; नई रणनीति से हलचल बढ़ने की उम्मीद

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें