IIT NIT Admission 2024: इस दिन आएगा JEE Advanced का परिणाम, पहली बार ऑनलाइन होगी काउंसलिंग
इस वर्ष जोसा काउंसिलिंग की ओर से 23 आइआइटी 32 एनआइटी 26 ट्रिपलआइटी एवं 40 जीएफटीआइ में प्रवेश दिया जाएगा। जोसा काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। पांच राउंड में होगी काउंसलिंग आइआइटी एनआइटी व ट्रिपलआइटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसिलिंग प्रक्रिया 10 जून से 26 जुलाई के बीच पांच राउंड में होगी। अब तक यह छह राउंड में होती थी।
जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास की ओर से आयोजित जेईई एडवांस का परिणाम नौ जून की सुबह 10 बजे जारी कर दिया जाएगा। परिणाम जारी होने के अगले दिन 10 जून से आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी व जीएफटीआइ में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।
इस वर्ष जोसा काउंसलिंग की ओर से 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपलआइटी एवं 40 जीएफटीआइ में प्रवेश दिया जाएगा। जोसा काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। काउंसेलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
पांच राउंड में होगी काउंसिलिंग आइआइटी, एनआइटी व ट्रिपलआइटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसिलिंग प्रक्रिया 10 जून से 26 जुलाई के बीच पांच राउंड में होगी। अब तक यह छह राउंड में होती थी।
पहली बार काउंसलिंग ऑनलाइन होगी। अभ्यर्थी 10 जून शाम पांच बजे से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कालेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे, इसकी अंतिम तिथि 18 जून को शाम पांच बजे तक है।
20 जून को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा। जिनका पहले राउंड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें आनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्ससेप्टेंस फीस जमा कर कागजात अपलोड कर अपनी सीट 24 जून तक कन्फर्म करनी होगी।
दूसरे राउंड का सीट आवंटन 27 जून, तीसरे का चार जुलाई, चौथे का 10 जुलाई को होगा। अंतिम यानी पाचवें राउंड का सीट आवंटन 17 जुलाई को होगा। फाइनल रिपोर्टिंग 22 जुलाई तक करनी होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।