Move to Jagran APP

बिहार से छत्तीसगढ़ व ओडिशा जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, 15 अक्टूबर तक कई ट्रेनें रद्द; देखें लिस्ट

बिहार से छत्तीसगढ़ और ओडिशा जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। इस रूट पर आज से 15 अक्टूबर तक कई ट्रेनें रद्द हो गईं हैं। वहीं पितृपक्ष मेला को देखते हुए पाटलिपुत्र और गया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन पाटलिपुत्र से 29 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Fri, 29 Sep 2023 08:41 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण टीम, पटना/कटिहार/मुजफ्फरपुर। राउरकेला स्टेशन पर यार्ड का नए सिरे से निर्माण करने के कारण पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। इसके अलावा चार ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है। एक ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे ने राजेन्द्र नगर-साउथ बिहार एक्सप्रेस को 29 सितंबर से 03 अक्टूबर तक एवं 08, 10 एवं 14 अक्टूबर को रद्द कर दिया है। बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 सितंबर एवं 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी। पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस एक एवं 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी। दरभंगा-सिकंदराबाद 17 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

इसके अलावा, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि राउरकेला स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग होने पर लाइन एवं प्लेटफार्म की संख्या बढ़ायी जाएगी। गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा। 18 ट्रेनों का रद्द, चार ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ, एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तन तथा एक ट्रेन को पुनर्निधारित समय पर चलाया जाएगा।

रद्द ट्रेनों की लिस्ट

12 अक्टूबर- 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द

15 अक्टूबर- 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द 

17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को रद्द

17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 17 अक्टूबर को रद्द

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

जयनगर से 29 सितंबर तथा 02, 04, 06, 09, 11 एवं 13 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी सं. 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस का आंशिक समापन हटिया स्टेशन पर किया जायेगा।

इसके अलावा, राउरकेला से 30 सितंबर तथा 03, 05, 07, 10, 12 एवं 14 अक्टूबर को चलने वाली 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ हटिया स्टेशन से किया जाएगा।

राजधानी से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन 

रेलवे ने पितृपक्ष मेला के मद्देनजर पाटलिपुत्र और गया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पाटलिपुत्र से 29 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र से प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे रवाना होगी और 02 बजे गया पहुंचेगी।

वहीं वापसी में यह ट्रेन गया से 14.45 बजे रवाना होगी एवं 18.25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। यह ट्रेन पाटलिपुत्र से रवाना होने के बाद फुलवारीशरीफ, पटना, पुनपुन, पोठही, तारेगना, जहानाबाद, मखदुमपुर, बेला एवं गया में ठहरेगी।

यह भी पढ़ें- आज जमुई स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत; पंजाब मेल व विभूति एक्सप्रेस का बदला रूट, बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द

मुंबई व सिकंदराबाद जाने में होगी सुविधा

रेल मंत्रालय ने भारत के काफी महत्वपूर्ण शहरों से पूर्वोत्तर के राज्यों के विभिन्न हिस्सों की रेल कनेक्टिविटी का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 12513/12514 सिकंदराबाद - गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा को दक्षिणी असम में सिलचर तक विस्तार किया गया है।

गुवाहाटी व सिलचर के बीच ठहराव बदरपुर, न्यू हाफलंग, लामडिंग, होजई और जागी रोड स्टेशनों पर होगा। ट्रेन संख्या 12519/12520 लोकमान्य तिलक - कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा को त्रिपुरा के अगरतला स्टेशन तक विस्तार किया गया है।

गुवाहाटी व अगरतला के बीच ठहराव आमबासा, धर्मनगर, बदरपुर, न्यू हाफलंग, लामडिंग, होजाई और चापरमुख स्टेशनों पर होगा। यह ट्रेन सेवा पूर्वोत्तर के सबसे सुदूर इलाके को मुंबई और सिकंदराबाद से जोड़ेंगी।

ट्रेन संख्या 12514 सिलचर – गुवाहाटी - सिकंदराबाद एक्सप्रेस अब सिलचर स्टेशन से बुधवार की शाम 07:45 बजे प्रस्थान करेगी और सिकंदराबाद शुक्रवार की सुबह 03:35 पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 12513 सिकंदराबाद – गुवाहाटी -सिलचर एक्सप्रेस सिकंदराबाद स्टेशन से शनिवार की शाम 04:35 बजे प्रस्थान करेगी और सिलचर स्टेशन सोमवार की रात 11:45 पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 12520 अगरतला – कामाख्या – लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अब अगरतला स्टेशन से गुरुवार की सुबह 06:00 बजे प्रस्थान करेगी और लोकमान्य तिलक स्टेशन शनिवार की शाम 04:15 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- आज से 16 अक्टूबर तक रद रहेंगी ये 66 ट्रेनें, यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर 

वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 12519 लोकमान्य तिलक – कामाख्या - अगरतला एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक स्टेशन से रविवार की सुबह 07:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगरतला स्टेशन मंगलवार की शाम 07:50 बजे पहुंचेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।