बिहार से छत्तीसगढ़ व ओडिशा जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, 15 अक्टूबर तक कई ट्रेनें रद्द; देखें लिस्ट
बिहार से छत्तीसगढ़ और ओडिशा जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। इस रूट पर आज से 15 अक्टूबर तक कई ट्रेनें रद्द हो गईं हैं। वहीं पितृपक्ष मेला को देखते हुए पाटलिपुत्र और गया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन पाटलिपुत्र से 29 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Fri, 29 Sep 2023 08:41 AM (IST)
जागरण टीम, पटना/कटिहार/मुजफ्फरपुर। राउरकेला स्टेशन पर यार्ड का नए सिरे से निर्माण करने के कारण पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। इसके अलावा चार ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है। एक ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
पूर्व मध्य रेलवे ने राजेन्द्र नगर-साउथ बिहार एक्सप्रेस को 29 सितंबर से 03 अक्टूबर तक एवं 08, 10 एवं 14 अक्टूबर को रद्द कर दिया है। बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 सितंबर एवं 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी। पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस एक एवं 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी। दरभंगा-सिकंदराबाद 17 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
इसके अलावा, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि राउरकेला स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग होने पर लाइन एवं प्लेटफार्म की संख्या बढ़ायी जाएगी। गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा। 18 ट्रेनों का रद्द, चार ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ, एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तन तथा एक ट्रेन को पुनर्निधारित समय पर चलाया जाएगा।
रद्द ट्रेनों की लिस्ट
12 अक्टूबर- 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द15 अक्टूबर- 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द
17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को रद्द17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 17 अक्टूबर को रद्दआंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनेंजयनगर से 29 सितंबर तथा 02, 04, 06, 09, 11 एवं 13 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी सं. 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस का आंशिक समापन हटिया स्टेशन पर किया जायेगा।
इसके अलावा, राउरकेला से 30 सितंबर तथा 03, 05, 07, 10, 12 एवं 14 अक्टूबर को चलने वाली 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ हटिया स्टेशन से किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।