Move to Jagran APP

भोजपुरी फिल्मों पर लगे अश्लीलता के दाग को धोयेगी फिल्म ‘डमरू’

अश्लीलता के लिए बदनाम भोजपुरी फिल्मों के दाग को धोने के लिए जल्द खेसारीलाल अभिनीत फिल्म डमरू आ रही है। जो दर्शकों को मनोरंजन के लिए आकर्षित करने आ रही है।

By Kajal KumariEdited By: Updated: Tue, 16 Jan 2018 11:05 PM (IST)
Hero Image
भोजपुरी फिल्मों पर लगे अश्लीलता के दाग को धोयेगी फिल्म ‘डमरू’

पटना [जेएनएन]। भोजपुरी सिनेमा पर अश्‍लीलता को लेकर हमेशा अंगुलियां उठती रहती है, इस दाग को धोने के लिए जल्द एक फिल्म आ रही है जिसमें भोजपुरी फिल्मों की धारणा को तोड़ उसे पवित्र करने का काम करेगी भोजपुरी फिल्म-डमरू।

बाबा मोशन पिक्‍चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में वर्तमान परिवेश के अनुसार, भक्ति और श्रद्धा की ऐसी ही कहानी भोजपुरिया पर्दे पर देखने को मिलेगी। अभी हाल ही में जारी फिल्‍म  के पोस्‍टर को देख कर तो ऐसा ही लगता है।

फिल्‍म के पोस्‍टर की भव्‍यता लोगों को आकर्षित करने में कामयाब होगी, जिसमें सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव त्रिशूल के साथ माथे पर चंदन लगाये नजर आ रहे हैं, वहीं अक्‍सर भोजपुरी फिल्‍मों में क्रूर विलेन के रूप में नजर आने वाले अवधेश मिश्रा भगवान के आधुनिक रूप में दिखे हैं।

फिल्‍म के पोस्‍टर को बाबा भोलेनाथ के आवरण में बनाया गया है, जो अपने आप में अलग है। भोजपुरिया संस्‍कार और संस्‍कृति पर बनी यह फिल्‍म पूरी तरह से मनोरंजन और हास्य विनोद से भरा है । इसमें ईश्‍वर के अस्तित्‍व को वर्तमान की जीवनशैली से कनेक्‍ट कर दिखाया गया है, जिसमें अवधेश मिश्रा भागवान की भूमिका में नजर आ रहे हैं। 

फिल्‍म के पोस्‍टर रिलीज के बाद ‘डमरू’ के बारे में बात करते हुए  निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने कहा कि जब कोई उम्‍मीद और विश्‍वास के साथ अपनी भाषा, संस्‍कृति और संस्‍कार को लेकर कोई फिल्‍म बनाता है, तब समाज की भी जिम्‍मेवारी बनती है कि ऐसी फिल्‍मों को वे देखें और सराहें।

साथ ही फिल्‍म पर पब्लिक डोमेन में बात करें। तभी फिल्‍मकारों को हौसला मिलेगा और वे अच्‍छी फिल्‍मों को बनाने का हिम्‍मत दिखायेंगे। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म ‘डमरू’ भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री की गजब की तब्‍दीली लायेगी और अश्‍लीलता के टैग को अनटैग करने में एक कारगर कदम का काम करेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।