Move to Jagran APP

पटना में पैसे मांगने पर पुलिसवालों ने बच्‍चे के पांव पर उड़ेल दी गर्म चाय, एसएसपी बोले-होगी कार्रवाई

राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के हड़ताली मोड़ के पास चाय के पैसे मांगने से नाराज पुलिसवालों ने केतली में लात मार दी। इससे गर्म चाय बच्‍चे के पांंव गिर पड़ा। इसमें उसके दोनों पांव बुरी तरह जल गए।

By Vyas ChandraEdited By: Updated: Tue, 31 Aug 2021 04:01 PM (IST)
Hero Image
गर्म चाय गिरने से झुलसा बच्‍चे का पांव। जागरण
पटना, जागरण संवाददाता। राजधानी के हड़ताली मोड़ के पास पुलिस ने चाय और सिगरेट का पैसा मांगने पर पहले तो चाय दुकानदार की लाठी से पिटाई कर दी। इसके बाद चाय की केतली में लात मार दी। इस घटना में चाय दुकानदार के भतीजे का दोनों पांव झुलस गया। यह आरोप जख्‍मी बच्‍चे ने एसके पुरी थाने की पुलिस पर लगाया है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। बहरहाल एसएसपी ने मामले का संज्ञान लिया है। घटनास्‍थल पर पहुंचकर सचिवालय डीएसपी राजेश प्रभाकर ने जांच-पड़ताल की। इसके बाद सभी को लेकर एसके पुरी थाने पहुंचे। आरोपित पुलिसकर्मियों की पहचान कराई जा रही है। 

बोलेरो से आई एसके पुरी थाने की पुलिस 

वायरल वीडियो में बच्‍चे का दोनो पांव बुरी तरह झुलसा दिख रहा है। दर्द और जलन की पीड़ा बच्‍चे के चेहरे पर साफ झलक रही है। दुकानदार के जख्‍मी भतीजे ने बताया कि हड़ताली मोड़ के पास स्थित पंत भवन के पास उसकी चाय की दुकान है। आज एसके पुरी थाने की पुलिस बोलेरो से पहुंची। उसमें से चार-पांच पुलिसवाले उतरे। उतरते ही चाय मांगी। इसके बाद सिगरेट देने को कहा। इसके पैसे मांगने उनमें से दो सिपाहियों ने उसके चाचा को लाठी से पीट दिया। इसके बाद चूल्‍हे पर चढ़ी चाय की केतली में लात मार दी। गर्म चाय गिरने से उसके दोनों पांव बुरी तरह जल गए। जब लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हुई तो पुलिस वाले वहां से फरार हो गए। गार्डि‍नर रोड अस्‍पताल में उसका इलाज कराया गया। 

इधर घटना को लेकर एस के पुरी थानेदार ने कहा कि घटना उनके संज्ञान में नहीं है। उन्‍होंने कोई वीडियो भी नहीं देखा है। यदि किसी पुलिसवाले ने ऐसा किया है तो जांच कर विधि सम्‍मत कार्रवाई की जाएगी। 

हड़ताली मोड़ के पास है चाय की दुकान 

हड़ताली मोड़ राजधानी के सबसे व्‍यस्‍त चौराहे में शुमार किया जाता है। वहां पर पुलिस का यह बर्ताव लोगों के गले नहीं उतर रहा है। लोगों का कहना है कि जब राजधानी की पुलिस ऐसा करती है तो अन्‍य जगहों की सहज कल्‍पना की जा सकती है।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।