Move to Jagran APP

Patna में धड़ाधड़ बढ़ती जा रही बिजली की मांग, अलर्ट पर फ्यूज कॉल सेंटर; आज भी शहर के इन हिस्‍सों में होगा पावर कट

Fuse Call Center in Patna पटना में भीषण गर्मी को देखते हुए फ्यूज कॉल सेंटर अलर्ट पर है। जैसे-जैसे मौसम बिगड़ रहा है वैसे-वैसे बिजली की मांग भी बढ़ रही है। डिमांड 667 मेगावाट तक पहुंच गई है। सबसे अधिक बिजली की मांग रात 11.00 बजे के आसपास हो रही है इसलिए रात में ही फ्यूज काॅल की संख्या भी बढ़ जा रही है।

By Mritunjay Mani Edited By: Arijita Sen Updated: Mon, 29 Apr 2024 08:52 AM (IST)
Hero Image
पटना में अलर्ट पर हैं फ्यूज कॉल सेंटर।
जागरण संवाददाता, पटना। गर्म हवा के बीच बिजली की मांग बढ़ गई है। मांग 667 मेगावाट पर पहुंच गई है।  रविवार की सुबह 3.00 बजे 588 मेगावाट तथा 5.00 बजे 515 मेगावाट बिजली खपत दर्ज की गई है। सबसे अधिक बिजली की मांग रात 11.00 बजे के आसपास हो रही है। रात्रि में फ्यूजकाल की संख्या भी बढ़ जा रही है। करीब एक हजार फ्यूजकाॅल की शिकायतें दर्ज हुई है।

फ्यूजकॉल की शिकायतें झटपट हो रहीं दूर

दावा किया जा रहा है कि दो घंटे के अंदर शिकायतें दूर कर दी जा रही हैं। पटना विद्युत आपूर्ति गर्मी के बीच बिजली की मांग बढ़ने के कारण फ्यूजकाल सेंटरों को अलर्ट कर दिया है। राजधानी में 700 से अधिक शिकायतें प्रतिदिन दर्ज हो रही हैं।

पेसू महाप्रबंधक श्रीराम सिंह का कहना है कि फ्यूजकाल सेंटरों की निगरानी हो रही है। शिकायत के कितने देर बाद कहां-कहां बिजली आपूर्ति सामान्य की गई। सभी कार्यपालक अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट मुद्रा में हैं। फ्यूजकाल की शिकायत दूर करने में समय लगने पर समीक्षा की जा रही है।

शहर के कई हिस्सों में कटेगी बिजली

सोमवार को शहर के कई हिस्सों में बिजली की कटौती की जाएगी। राजापुरपुल पावर सब स्टेशन को रखरखाव के लिए सुबह 7.00 से 9.00 बजे के बीच बंद रखा जाएगा। इस कारण राजापुरपुल, एलसीटी घाट, नेहरूनगर, गोसाईंटोला, उत्तरी मंदिरी, बुद्धा कालोनी, बोरिंग कैनाल रोड, दुजरा, आनंदपुरी में बिजली नहीं रहेगी।

न्यू दीघा पावर सब स्टेशन से जुड़े राजीव नगर फीडर डेढ़ घंटे तक बंद रहेगा। इस कारण सुबह 9.30 से 11.00 बजे के बीच आशियाना-दीघा रोड और राजीव नगर के अधिकांश भाग में बिजली नहीं रहेगी।

सुबह 9.00 से 10.30 बजे के बीच राजवंशी नगर हनुमानमंदिर, राजवंशी नगर रोड संख्या दो, शिवपुरी कार्बन फैक्ट्री, पाटलिपुत्र में बीएसएनएल भवन के आसपास, दाउदपुर पेट्रोल पंप, दानापुर के कालीकेत नगर, महुआबाग के आसपास बिजली नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें:

भोजपुरी एक्ट्रेस Amrita Pandey ने आखिर क्यों की आत्महत्या? दो दिन पहले ही दोस्तों संग पार्टी में जमकर किया था डांस

Kishanganj News : जबरन गाड़ी में बैठाया फिर खेत में ले गए, चाकू के बल पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म; चार गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।