Move to Jagran APP

Bihar: दरभंगा के अशोक कैटल फीड समूह पर आयकर विभाग की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी, समस्‍तीपुर जिले से लौटी टीम

Income Tax Department Raid In Bihar आयकर विभाग पटना की टीम की बिहार में दरभंगा जिले के अशोक कैटल फीड (पशु आहार) समूह के विभिन्न ठिकानों पर गुरुवार को चौथे दिन भी छापेमारी जारी रही। अधिकारियों को शहर में एक आटा मिल चलाने की जानकारी मिलने पर एक टीम ने बेला औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी कर देर शाम तक कार्रवाई में जुटी रही।

By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 29 Sep 2023 01:07 AM (IST)
Hero Image
दरभंगा के अशोक कैटल फीड समूह पर आयकर विभाग की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
जागरण टीम, दरभंगा/समस्तीपुर। आयकर विभाग, पटना की टीम की बिहार में दरभंगा जिले के अशोक कैटल फीड (पशु आहार) समूह के विभिन्न ठिकानों पर गुरुवार को चौथे दिन भी छापेमारी जारी रही।

अधिकारियों को शहर में एक आटा मिल चलाने की जानकारी मिलने पर एक टीम ने बेला औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी कर देर शाम तक कार्रवाई में जुटी रही।

आय-व्यय से संबंधित दस्तावेजों सहित कई मोबाइल व कंप्यूटर को टीम ने कब्जे में ले लिया। वहीं, एक और लॉकर की भी जानकारी मिली है।

बुधवार तक एक अरब के लेन-देन का पता चला था, जो अब दो से तीन अरब होने का अनुमान है। वहीं, छापेमारी के दौरान जिस तरह से लेन-देन के साक्ष्य मिल रहे हैं, उससे अनुमान लगाया जा रहा कि पूरी टीम दरभंगा में 10 दिनों तक कैंप करेगी।

इसमें बिहार-झारखंड के 60 अधिकारी डटे हैं। दूसरी ओर, दिल्ली, गुवाहाटी और कोलकाता में एक-एक सहित पुणे के दो ठिकानों पर कार्रवाई पूरी कर ली गई।

जब्त तीन करोड़ रुपये के मालिक होने से किया इनकार

छापेमारी के दौरान व्यवसायी भाई अशोक महनसरिया, आनंद महनसरिया और राज कुमार महनसरिया जांच अधिकारियों को सहयोग नहीं कर रहे थे। जब्त तीन करोड़ रुपये के मालिक होने से भी इनकार कर रहे हैं। रुपये किसके हैं और घर में कैसे पहुंचा, इस पर भी कोई उत्तर नहीं दिया।

उधर, कुछ डिजिटल पासवर्ड और एक बैंक के लॉकर की चाबी देने से व्यवसायियों ने इनकार कर दिया। ऐसी स्थिति में आयकर विभाग पूरे मकान को सील करने और प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई कर सकती है।

छापेमारी के दौरान एक और नए लॉकर का साक्ष्य मिला, जिसकी चाबी व्यवसायी ने उपलब्ध नहीं कराई। वहीं, पहले मिले बैंक के तीन लॉकरों के आभूषणों के वैल्यूएशन का कार्य देर रात तक पूरा होने की संभावना है।

अब तक मिले आभूषण करोड़ों में होने का अनुमान है। बैंक स्टेटमेंट सहित लॉकर से मिले एफडी की पूरी जानकारी टीम को अब तक नहीं मिल पाई है।

समस्तीपुर में पोल्ट्री व्यवसायी के यहां से आयकर की टीम लौटी

आयकर विभाग पटना की टीम समस्तीपुर जिले में ताजपुर के कोठिया निवासी पोल्ट्री व्यवसायी प्रकाश अनुपम उर्फ दिलीप साह के पांच अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के तीसरे दिन बुधवार की देर शाम लौट गई।

इस दौरान व्यवसायी के विभिन्न ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी एवं अकूत संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त कर साथ ले गई है।

अधिकारियों ने जांच में मिले नकदी समेत अन्य दस्तावेजों को लेकर कुछ भी बताने से परहेज किया। बताया गया है कि आयकर विभाग की टीम छापेमारी में मिले नकदी समेत अन्य चीजों की जानकारी अगले एक-दो दिनों में देगी।

यह भी पढ़ें- Bihar: गरीबरथ एक्सप्रेस में छात्रा से रातभर छेड़खानी करता रहा सफाईकर्मी, आरोपी की हरकतें जानकर खौल उठेगा खून

यह भी पढ़ें- Patna: जब एक करोड़ रुपये लेकर निकली वैन दुकान में जा घुसी, देखते ही देखते जुट गई भीड़ और फिर...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।