पटना सहित 5 शहरों में आभूषण विक्रेता समूह के ठिकानों पर आयकर का छापा, यूपी में भी विभाग ने की कार्रवाई
Income Tax Raid In Bihar आयकर विभाग ने एक आभूषण विक्रेता समूह के पटना सहित उत्तर प्रदेश के पांच ठिकानों पर मंगलवार को एक साथ छापेमारी की। जेएच हनी ज्वेलर्स के बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के वाराणसी लखनऊ प्रयागराज और गोरखपुर स्थित शोरूम पर लेनदेन के कागजात खंगाले गए। हनी ज्वेलरी समूह से जुड़े दो अन्य प्रतिष्ठानों शकुंतला ज्वेलरी और गायत्री ज्वेलरी के ठिकानों पर छापेमारी की सूचना है।
जागरण संवाददाता, पटना: आयकर विभाग ने एक आभूषण विक्रेता समूह के पटना सहित उत्तर प्रदेश के पांच ठिकानों पर मंगलवार को एक साथ छापेमारी की। जेएच हनी ज्वेलर्स के बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर स्थित शोरूम पर लेनदेन के कागजात खंगाले गए।
हनी ज्वेलरी समूह से जुड़े दो अन्य प्रतिष्ठानों शकुंतला ज्वेलरी और गायत्री ज्वेलरी के ठिकानों पर भी छापेमारी की सूचना है। पटना के बाकरगंज में इन तीनों आभूषण दुकानों के अलावा इनके मालिकों के घरों और गोदामों पर भी छापेमारी हुई।
प्रतिष्ठान के स्वामी राजेश वर्मा चार भाई हैं और सभी सामूहिक रूप से आभूषण का कारोबार करते हैं। दिल्ली में भी इनके एक ठिकाने पर छापेमारी की अपुष्ट सूचना मिली है। सूत्रों के अनुसार, लगभग डेढ़ वर्ष पहले आयकर विभाग ने सर्वेक्षण किया था।
टैक्स भुगतान में मिली गड़बड़ी के आधार पर छापेमारी की गई है। जांच में आयकर विभाग को करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के साक्ष्य मिले हैं।जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक आंकड़ा मिलने की बात कही गई है। बताया गया कि बिना पक्की रसीद के सोने का एक राज्य से दूसरे राज्य में कारोबार और सोने के बिस्किट्स की बिक्री की बात सामने आ रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।