IND Vs AUS Final: ईशान किशन की मां बोलीं- आज छठ है तो मैच में धमाल होना तय, डिप्टी CM तेजस्वी ने भी दिया बयान
IND Vs AUS World Cup Final 2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच आज अहमदाबाद में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने बल्लेबाज ईशान किशन इस मैच में भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं लेकिन इस बीच मैच के पहले उनकी मां ने मुकाबले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीम से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं।
इधर, क्रिकेटर ईशान के पिता ने बेटे के वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होने पर खुशी जताई है। उन्होंने काह कि यह टीम मैनेजमेंट पर यह निर्भर करता है कि किसका खेलना जरूरी है।#WATCH पटना, बिहार: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन की मां सुचित्रा सिंह ने बताया, "हमारी छठी मईया से कामना है कि भारतीय टीम विश्व कप लेकर आए। हमारी टीम से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। भारत ने अभी तक बहुत अच्छा किया है। आज छठ महापर्व है और इसी दिन मैच है तो आज तो धमाका होना ही है।"… https://t.co/Mnv9pK7VZx pic.twitter.com/UKLb2uvx86
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2023
यह भी पढ़ें - ICC World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले से जुड़े तमाम अपडेट्स यहां पढ़ें#WATCH पटना: राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "आज शाम संध्या अर्घ्य दिया जाएगा। छठी मईया से बिहार की तरक्की की कामना है। आज विश्व कप का मैच भी है, उम्मीद है कि जिस तरह भारत ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है, उसी तरह भारतीय टीम इस मैच को भी चैंपियन की तरह जीतेगी।" pic.twitter.com/wwnyIvuhsA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2023